ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य मुंबई: पीएमसी बैंक घोटाले में अब पूर्व बीजेपी विधायक सरदार तारा सिंह का बेटा गिरफ्तार 17th November 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक घोटाले में इसके एक निदेशक राजनीत सिंह को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। वह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक सरदार तारा सिंह के बेटे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, ईओडब्ल्यू कार्यालय में शाम को राजनीत को हिरासत में लिया गया।दरअसल, जांचकर्ताओं ने पाया कि रियल्टी ग्रुप एचडीआईएल को दिए गए लोन पर उनके जवाब असंतोषजनक और विश्वास करने योग्य नहीं हैं। एचडीआईएल यह रकम चुका पाने में नाकाम रहा था। अधिकारी ने बताया कि बैंक का एक निदेशक होने के अलावा रंजीत बैंक की लोन वसूली कमेटी के सदस्य भी हैं। कथित तौर पर 4355 करोड़ रुपये के इस घोटाले के सिलसिले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। क्या है पीएमसी बैंक घोटाला?पीएमसी बैंक में फाइनैंशल फ्रॉड लगभग एक दशक से चल रहा था। जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि जॉय थॉमस की अगुआई में बैंक मैनेजमेंट ने कंस्ट्रक्शन कंपनी एचडीआईएल को फंड दिलाने के लिए हजारों डमी अकाउंट खोले हुए थे। यह खेल करीब 10 सालों से चल रहा था। रेग्युलेटर को शुरुआत में पता चला कि थॉमस और मैनेजमेंट के कुछ लोगों ने मिलकर 4,226 करोड़ रुपये (बैंक के टोटल लोन का 73% हिस्सा) सिर्फ एक ही कंपनी एचडीआईएल को दिए थे, जो अब दिवालिया हो गई है। 10.5 करोड़ रुपये कैश गायबऐसे में इस बैंक का दिवाला पिट गया और आरबीआई ने इसके कामकाज पर रोक लगा दी। उसने डिपॉजिटरों के पैसे निकालने की लिमिट तय कर दी। इसके बाद सामने आया कि घोटाला 4,226 करोड़ का नहीं, बल्कि 4,355 करोड़ रुपये का है। पंजाब व महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाला मामले में बैंक की आंतरिक जांच टीम ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। टीम ने कहा है कि बैंक के रिकॉर्ड से कुल 10.5 करोड़ रुपये कैश गायब हैं। जांच के बाद सामने आया है कि पीएमसी बैंक लोन घोटाला 4,355 करोड़ रुपये नहीं, बल्कि 6500 करोड़ रुपये से ज्यादा का है। Post Views: 191