दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई पुलिस की अपील- खुद जानकारी दें तबलीगी जमात के लोग 7th April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई पुलिस ने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में पिछले दिनों आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए तबलीगी जमात के सदस्यों से गुजारिश किया है कि वे खुद नजदीकी थाने या बीएमसी की हेल्पलाइन नंबर 1916 पर फोन करके अपनी यात्रा से जुड़ी जानकारी मुहैया कराए। मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि हम निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों से गुजारिश करते हैं कि वे कहां-कहां गए थे, इसकी सूचना बीएमसी की हेल्पलाइन 1916 पर मुहैया कराएं और इस महामारी की रोकथाम में हमारा साथ दें। सहयोग न करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन कानून और महामारी कानून के तहत कड़ी कार्रवाई होगी। COVID-19 चा प्रसार रोखण्यासाठी, दिल्लीमधील आयोजित तबलीग़ी मरकजचा भाग असलेल्या सर्वांनी बृ.मुं.म.पा च्या हेल्पलाईन क्रमांक १९१६ वर प्रवासाची तपशील माहिती द्यावी अशी विनंती.असे न केल्यास आयपीसी, आपत्ती व्यवस्थापन कायदा, साथरोग कायद्यातंर्गत कठोर कारवाई केली जाईल.#TakingOnCorona— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 6, 2020 Post Views: 187