ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई: बीएमसी ने 244 स्थानों पर शुरू किया Corona की मुफ्त टेस्टिंग, ऐसे करें बुकिंग 2nd November 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) 2 नवंबर से शहर भर में 244 स्थानों पर मुफ्त कोरोना जांच की शुरुआत कर दी है। शहर में कुल 300 से अधिक परीक्षण करने के लिए राज्य संचालित केंद्र होंगे। ये 244 COVID-19 परीक्षण केंद्र सभी 24 वार्डों में बनाए गए हैं। बीएमसी की मुफ्त कोरोना जांच सुविधा प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित स्थानों पर उपलब्ध होगी।टोल फ्री नंबर 1916 पर कॉल करके आप परीक्षण केंद्रों के पते की जानकारी ले सकते है। साथ ही COVID-19 समर्पित लिंक http://stopcoronavirus.mcgm.gov.in पर भी ये जानकारी उपलब्ध होंगी।कुछ परीक्षण केंद्र RTPCR मेडिकल परीक्षण विधि का उपयोग करेंगे। हालांकि अधिकांश में एंटीजन-आधारित चिकित्सा परीक्षण सुविधाएं होंगी।देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में रविवार को फिर से वृद्धि दर्ज की गई और ये बढ़कर 1.25 लाख से अधिक हो गए हैं। राज्य में इस दौरान स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने के कारण सक्रिय मामलों में 1524 की और वृद्धि दर्ज की गई। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर अब 125109 हो गई।राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 5369 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1683775 पहुंच गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 3726 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 1514079 हो गयी है तथा 113 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 44-24 हो गई है।राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक गिरावट के साथ 89.92 प्रतिशत रह गई जो शनिवार को 89.98 फीसदी पहुंच गई थी जबकि मृत्यु दर महज 2.61 प्रतिशत है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है। सबसे अधिक सक्रिय मामले भी इसी राज्य में हैं। Post Views: 180