ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर

सांताक्रुज और जीटीबी नगर में श्री रामकथा का आयोजन

श्री रामकथा हर समस्या के समाधान की कथा: स्वामी अखिलेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज

मुंबई: स्वामी अखिलेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज (भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर स्थित सोनौलीश्वर महादेव मंदिर-सन्यास आश्रम के महंत) अपने मुखारबिंद से 31 अक्टूबर तक सांताक्रुज पूर्व तथा सायन-कोलीवाड़ा में श्री राम जी की लीलाओं का वर्णन श्री राम कथा के माध्यम से कर रहे हैं।
जीटीबी नगर के पंजाबी कॉलोनी में श्री गीता भवन, हरि मंदिर में रोज सुबह 7.30 से 9 बजे तक तथा सांताक्रुज पूर्व के गोलीबार रोड पर स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर, आर्या होटल के पास, रोज शाम 5 से 7 बजे कथा श्रवण की जा सकती है।
यह कार्यक्रम श्री सनातन धर्म सभा, जीटीबी नगर तथा गोविंद धाम ट्रस्ट, गुरु गंगेश्वर वेद मिशन, खार द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
शाश्वत सनातन अभ्यागत साधु समिति के अध्यक्ष स्वामी कहते हैं कि हमारा जीवन ही स्वर्ग व नरक दोनों है। जीवन सुलझ जाए तो स्वर्ग लेकिन उलझ जाए तो नरक बन जाता है। इसलिए मनुष्य को जिस साधु के अंदर ‘प्रयाग’ हो उसका साथ, अनुसरण व सेवा करनी चाहिए। ‘प्रयाग’ यानी गंगा-भक्ति, यमुना-वैराग्य तथा सरस्वती-ज्ञान का संगम है।