ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर मुंबई में फ्लैट पर महिला सब-इंस्पेक्टर की मिली लाश; डेढ़ साल से थी छुट्टी पर 27th April 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई के पूर्वी उपनगर से हैरान कर देने वाली एक घटना सामने आई है। दरअसल, कुर्ला क्षेत्र में एक महिला सब-इंस्पेक्टर का शव बरामद किया गया है। उनका शव कामगार नगर स्थित शरद को-ऑपरेटिव सोसाइटी में उनके आवास पर मिला। सब-इंस्पेक्टर 5वीं मंजिल पर किराए पर रहती थीं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। 30 साल की महिला सब-इंस्पेक्टर के घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ और अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। मृत सब-इंस्पेक्टर का नाम शीतल येडके है। वह कुर्ला के नेहरू नगर पुलिस स्टेशन में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थीं। लेकिन वे पिछले डेढ़ साल से छुट्टी पर थीं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुंबई के नेहरू नगर पुलिस थाने में एक साल से अधिक समय से ड्यूटी पर नहीं होने के कारण उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई थी। जोन-6 के पुलिस उपायुक्त हेमराज राजपूत ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, यह स्वाभाविक मौत थी। लेकिन इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना शीतल येडके का फ्लैट शरद सोसाइटी की 5वीं मंजिल पर था। वह फ्लैट में अकेली रहती थीं। पुलिस अधिकारी की मौत का पता तब चला जब पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि पिछले दो दिनों से येडके के फ्लैट से बदबू आ रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन घटनास्थल पर रवाना हो गई। जब उन्होंने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो शीतल येडके मृत पाई गईं। शव के हालात देखकर ऐसा मालूम पड़ रहा है कि उनकी मौत तीन से चार दिन पहले हुई होगी। शव सड़ने की वजह से वहां बदबू फैल गई थी। हालांकि, पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए नगर निगम के अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस उपायुक्त हेमराज राजपूत ने कहा कि फिलहाल, मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। हमने इसे आकस्मिक मौत मानकर केस दर्ज कर लिया है और इस मामले में आगे की जांच जारी है। Post Views: 117