ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई लॉकडाउन: लापरवाही से ड्राइविंग के आरोप में 46 लग्जरी गाड़ियां जब्त, 47 गिरफ्तार 28th June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मरीन ड्राइव पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान पिछले दो महीनों में लापरवाही (Rash Driving ) से गाड़ी चलाने को लेकर 46 लग्जरी गाड़ियों को जब्त किया. इस संबंध में 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इन वाहनों में 33 कारें और 13 मोटरसाइकिलें शामिल हैं. ये वाहन दक्षिण मुंबई में कफ परेड और शहर के अन्य पश्चिमी उपनगरों में रहने वाले कुछ कारोबारियों, नेताओं और संपन्न परिवारों के हैं. अधिकारी ने बताया कि मरीन ड्राइव पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए 21 मामले दर्ज किए और 47 लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों को पुलिस थाने से जमानत मिल गई लेकिन उन्हें अपने वाहनों को छुड़ाने के लिए अदालत जाना होगा. मरीन ड्राइव पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मृत्युंजय हीरेमथ ने कहा, हमने इन वाहनों को जब्त कर लिया क्योंकि चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे. इनमें से कई गाड़ियां बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर चल रही थी. बाद में दोपहर में ये गा़ड़ियां मरीन ड्राइव पर तेजी से बढ़ रहे थे. इसके अलावा ये सब फतलाल क्लब और एयर इंडिया बिल्डिंग के रेस दौड़ लगाते थे. Post Views: 204