महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

सीएम उद्धव ठाकरे ने मुंबादेवी का दर्शन कर, मंदिर परिसर का लिया जायजा

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मि ठाकरे, युवासेना प्रमुख/पर्यावरण मंत्री बेटे आदित्य ठाकरे और मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर के साथ आज नवरात्री के पावन अवसर पर मुंबादेवी माता का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। साथ में उन्होंने मंदिर परिसर का जायजा लिया।

बता दें कि राज्य सरकार ने मंगलवार को महत्वपूर्ण ऐलान करते हुए आज से महाराष्ट्र के सारे मंदिरों को खोलने का आदेश दे दिया है।

सीएम ने सिंधिया के साथ की बैठक, हवाई अड्डों, उड़ान सेवा को लेकर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में चिपी हवाई अड्डे के उद्घाटन से पहले बृहस्पतिवार को वीडियो लिंक के माध्यम से केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बैठक की। सीएम ठाकरे ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खासकर नांदेड़, कोल्हापुर और औरंगाबाद जैसे हवाई अड्डों से और उड़ान सेवाएं शुरू करने की जरूरत के बारे में बात की। तटीय सिंधुदुर्ग जिले में चिपी हवाई अड्डे का उद्घाटन इसी सप्ताह ठाकरे और सिंधिया मिलकर करने वाले हैं। दोनों नेताओं ने नागपुर, जलगांव, अकोला, सोलापुर, गोंदिया, जुहू और अमरावती के हवाई परिवहन मुद्दों पर भी चर्चा की।
इस ऑनलाइन बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी लि. के प्रबंध निदेशक दीपक कपूर एवं कई अन्य शीर्ष अधिकारियों ने भी भाग लिया।