ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर मुख्यमंत्री ने पुलिस को दिया निर्देश- मेरे काफिले में न हो वीआईपी मूवमेंट जैसी कोई चीज! यह आम लोगों की सरकार है… 8th July 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को पुलिस से कहा कि वह मुंबई और राज्य में अन्य स्थानों पर उनके काफिले के लिए कोई विशेष बंदोबस्त न करे. मुख्यमंत्री ने राज्य के पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ और मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फणसाळकर से चर्चा के बाद यह निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, सीएम शिंदे ने निर्देश दिया कि उनके काफिले के लिये कोई विशेष बंदोबस्त नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे आम आदमी को मुश्किलें आती हैं, काफिले के चलते ट्रैफिक को रोकने से एंबुलेंस फंस जाती हैं तो मरीज की जान को खतरा हो सकता है. यह आम लोगों की सरकार है जिसमें आम नागरिकों को वीआईपी से ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि विशेष इंतजाम के कारण यातायात जाम होता है, जिससे आम आदमी की दिनचर्या प्रभावित होती है और पुलिस बल पर अलग बोझ पड़ता है. Post Views: 208