उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य मोदी सरकार का बड़ा ऐलान-उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए तीन महीने निशुल्क गैस 13th April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के तहत आने वाले लाभार्थियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, मोदी सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए तीन महीने निशुल्क गैस रिफिल का ऐलान किया है। यह योजना 1 अप्रैल से 30 जून तक प्रभावी रहेगी।आधिकारिक बयान के मुताबिक, अब तक तेल कंपनियों ने इस मदद में उज्जवला योजना के करीब 7.15 करोड़ लाभार्थियों के खाते में 5,606 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए हैं। इसमें बताया गया है, यह योजना पहली अप्रैल से 30 जून तक के लिए प्रभावी है। इसके तहत कंपनियां लाभार्थी के खाते में उसके पैकेज के हिसाब से 14.2 किलो या पांच किलो के सिलेंडर की कीमत के बराबर का एडवांस जमा करा रही हैं। ग्राहक इस पैसे से सिलेंडर रिफिल करा सकेंगे।आइओसीएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल जैसी कंपनियां पहले ही डिलीवरी बॉय समेत सप्लाई चेन के विभिन्ना चरणों में कार्यरत अपने कर्मचारियों के लिए पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि का एलान किया है। किसी भी कर्मचारी की कोरोना संक्रमण के कारण मौत की स्थिति में यह राशि उनके परिजनों को मिलेगी।कंपनियों का कहना है कि इस मुश्किल की घड़ी में डिलीवरी बॉय समेत तमाम योद्धा अपने कार्य में लगे हैं। कंपनियां सुनिश्चित कर रही हैं कि डिलीवरी के लिए किसी को दो दिन से ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े। लॉकडाउन के बाद से देश में रोजाना करीब 60 लाख सिलेंडर रिफिल किए जा रहे हैं। Post Views: 225