उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह को हुआ कोरोना, अस्पताल में भर्ती 14th September 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कल्याण सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। फिलहाल उन्हें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है। इसमें योगी सरकार के कई मंत्री चपेट में आ चुके हैं। चार दिन पहले कारागार मंत्री जय कुमार जैकी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। भूपेंद्र सिंह चौधरी से पहले प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी संक्रमितों में शामिल हैं। 2 संक्रमित मंत्रियों की हो चुकी है मौत!इस संक्रमण की चपेट में आकर होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो गई थी। अभी तक कोरोना वायरस से जो मंत्री संक्रमित हो चुके हैं उनमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी समेत 17 मंत्री शामिल हैं। इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी संक्रमित हो चुके हैं। 17 सांसदों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिवसंसद चलने से पहले सभी सांसदों का कोविड-19 टेस्ट हुआ था। उनमें से अबतक 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। संसद में कोरोना के लिए किए गए हैं इंतजाम लोकसभा सदस्यों का टेस्ट 13 और 14 अगस्त को संसद परिसर में ही किया गया था। कोरोना महामारी के बीच, संसद के निचले सदन यानी लोकसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 9 बजे शुरू हुई। Post Views: 172