उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ यूपी में योगी सरकार के ढाई साल, मुख्यमंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड 20th September 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने गुरुवार को 30 महीने यानी ढाई साल पूर्ण कर लिए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद हर क्षेत्र में चुनौतियां थीं।योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार शहरों में 24 घंटे एवं ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली उपलब्ध करवा रही है। साथ 1.9 करोड़ नए बिजली कनेक्शन दिए गए।शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए योगी ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 24 पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाए गए, 193 नए इंटर कॉलेजों की स्थापना की गई। उन्होंने कहा कि हमने अपने कामों से जनता का भरोसा हासिल किया है।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाजपा सरकार से पहले किसान परेशान थे। कृषि सिंचाई योजना से किसानों को बहुत फायदा हुआ है। पहले की केन्द्र और राज्य सरकारों ने किसानों के हित में काम नहीं किए, लेकिन वर्तमान सरकार ने किसानों के हित में काम किए हैं। Post Views: 214