चुनावी हलचलमहाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने नियुक्त किए प्रभारी, अविनाश पांडेय को मुंबई क्षेत्र और इलेक्शन कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी

मुंबई, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। प्रदेश की 288 विधानसभा सीटों में कांग्रेस 125 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि बाकी 125 सीटों पर उसकी सहयोगी एनसीपी चुनाव लड़ेगी। इस बीच एआईसीसी ने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में चुनाव प्रचार की कमान संभालने के लिए नेताओं के नाम की घोषणा की है।
पांच प्रभारियों को मिली जिम्मेदारी
पार्टी ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर 5 नेताओं को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों का प्रभार सौंपने का ऐलान किया है। इनमें मुकुल वासनिक, अविनाश पांडेय, रजनी पाटिल, आरसी खूंटिया और राजीव साटव शामिल हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार, वासनिक को विदर्भ क्षेत्र की कमान सौंपी गई है, वहीं, पांडेय को मुंबई क्षेत्र और इलेक्शन कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी दी गई है।