ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर रेलवे की बड़ी कार्रवाई: मुंबई सेंट्रल में तस्करी का लाल चंदन जब्त 20th January 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: रेलवे पार्सल परिवहन में अवैध तस्करी को रोकने के लिए, पश्चिम रेलवे की सतर्कता टीम ने मुंबई सेंट्रल (एमएमसीटी) पर सोमवार को एक बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाया था। लगभग 12 घंटे तक चले इस गहन निरीक्षण में ट्रेन संख्या 12956 (जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस) के लीज़ पार्सल वैन से 15 लकड़ी के लाल चंदन के लठ्ठे बरामद किए गए। इन चार संदिग्ध पैकेजों का वजन कुल 92.9 किलोग्राम था। माना जा रहा है कि इस सामान को वैध पार्सल बुकिंग के नाम पर तस्करी के लिए भेजा गया था। इसके मालिक हारून अब्दुल लतीफ मंडवीवाला को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब्त किए गए सामान और आरोपी को आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौंप दिया गया है। यह अभियान सतर्कता प्रयासों की प्रभावशीलता को दर्शाता है और यह सुनिश्चित करता है कि भविष्य में पश्चिम रेलवे के परिसर का उपयोग अवैध गतिविधियों के लिए न हो। Post Views: 13