महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य

महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री ठाकरे सहित कई नेताओं ने दी तिलक को श्रद्धांजलि!

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत विभिन्न पार्टियों के कई नेताओं ने गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित दी। तिलक का जन्म 23 जुलाई 1856 को रत्नागिरी जिले के चिखली गांव में हुआ था। अगस्त 1920 में मुंबई में उनका निधन हो गया था।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ट्वीट किया कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को श्रद्धांजलि…जिन्होंने उद्घोष किया था कि स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे पाकर रहूंगा। ठाकरे ने अपनी बुद्धिमत्ता और निर्भीक पत्रकारिता के साथ ब्रिटिश शासन का डटकर सामना करने वाले तिलक की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें इसके लिए कई बार जेल भी जाना पड़ा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उनके बलिदान और समर्पण के दम पर समृद्ध और मजबूत राष्ट्र का सपना देख सकते हैं। उनके विचारों और स्मृतियों को सलाम। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने ट्वीट किया कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को श्रद्धांजलि! जिन्होंने स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे पाकर रहूंगा का उद्घोष किया। आइए उनके सम्मान में स्वराज को सुराज में बदलने का संकल्प लें। इसके अलावा राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री तथा कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण, जल संसाधन मंत्री तथा राकांपा की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने भी तिलक को श्रद्धांजलि दी। महाराष्ट्र के मंत्रियों बालासाहेब थोरात, अनिल देशमुख, नवाब मलिक, हसन मुश्रीफ और राकांपा सांसद सुप्रिया सुले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एकनाथ गायकवाड़ समेत कई नेताओं ने तिलक को याद किया।