उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

रेलवे ने जारी की 392 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट, देखिए- आपके शहर में चलेंगी कितनी ट्रेनें

नयी दिल्ली: भारतीय रेलवे ने फेस्टिव सीजन के लिए कुल 196 जोड़ी यानी 392 स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है। इन ट्रेनों को ‘फेस्टिवल स्पेशल’ नाम दिया गया है। ये ट्रेनें 20 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर के बीच चलेंगी। रेलवे के अनुसार ये ट्रेनें कम से कम 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। इनके किराए के बारे में रेलवे ने कहा है कि इनका किराया भी बाकी स्पेशल ट्रेनों जितना ही होगा। इन ट्रेनों में अधिक से अधिक एसी 3 टीयर कोच लगाए जाने की बात कही जा रही है।
त्योहारी सीजन के शुरू होने से काफी पहले से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर रेलवे कितनी ट्रेनें चलाएगा। इसी बीच रेल बोर्ड के चेयरमैन ने साफ किया था कि रेलवे फेस्टिव सीजन में करीब 200 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा और जरूरत पड़ी तो इनकी संख्या और बढ़ाई जा सकती है। अब रेलवे ने 196 जोड़ी ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी है और उसकी लिस्ट भी जारी कर दी है।

अगले कुछ दिनों में चलेंगी ये 40 स्पेशल ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने कुछ अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे का ये फैसला त्योहारी सीजन के मद्देनजर किया गया है, क्योंकि इस सीजन में भीड़भाड़ बढ़ जाती है। त्योहारी सीजन में इन स्पेशल ट्रेनों से लोगों को काफी फायदा होगा। तो आइए जानते हैं उन अतिरिक्त ट्रेनों की लिस्ट, जो रेलवे ने चलाने का फैसला किया है।

1- हजरत निजामुद्दीन-पुणे एसी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल (02264) ट्रेन। ये ट्रेन 15 अक्टूबर से चलना शुरू होगी।
2- पुणे-हजरत निजामुद्दीन एसी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल (02263) ट्रेन। ये ट्रेन 16 अक्टूबर से चलाई जाने का फैसला किया गया है।
3- श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल (02461) ट्रेन। 15 अक्टूबर से ट्रेन चलना शुरू होगी।
4- नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एसी एक्सप्रेस स्पेशल (02461) ट्रेन। ये ट्रेन 16 अक्टूबर से चलना शुरू होगी।
5- नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल (02029) ट्रेन। ये ट्रेन भी 16 अक्टूबर से चलेगी।
6- अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल (02030) ट्रेन। 16 अक्टूबर से ही ये ट्रेन भी चलना शुरू होगी।
7- नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी स्पेशल (02017) ट्रेन। रेलवे इस ट्रेन को 15 अक्टूबर से चलाना शुरू करेगा।
8- देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल (02018) ट्रेन। इस ट्रेन की शुरुआत 15 अक्टूबर से होगी।
9- नई दिल्ली-कालका शताब्दी स्पेशल (02011) ट्रेन। 15 अक्टूबर से इस ट्रेन की शुरुआत की जाएगी।
10- कालका-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल (02012) ट्रेन। 15 अक्टूबर से ही यह ट्रेन भी चलेगी।
11- हजरत निजामुद्दीन-पुणे एसी स्पेशल (02493) ट्रेन। ये ट्रेन 16 अक्टूबर से चलनी शुरू होगी।

12- पुणे-हजरत निजामुद्दीन एसी स्पेशल (02494) ट्रेन। इस ट्रेन की शुरुआत 18 अक्टूबर से होगी।
13- बांद्रा टर्मिनस- हजरत निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस स्पेशल (09047) ट्रेन। ये ट्रेन 16 अक्टूबर से चलनी शुरू होगी।
14- हजरत निजामुद्दीन- बांद्रा टर्मिनस युवा एक्स्प्रेस स्पेशल (09048) ट्रेन। इस ट्रेन की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी।
15- लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एसी एक्सप्रेस स्पेशल (02171) ट्रेन। ये ट्रेन 15 अक्टूबर से चलना शुरू होगी।
16- हरिद्वार-लोकमान्य तिलक एसी एक्सप्रेस स्पेशल (02172) ट्रेन। ये ट्रेन 16 अक्टूबर से चलेगी।
17- लोकमान्य तिलक-लखनऊ एसी एक्सप्रेस स्पेशल (02121) ट्रेन। ये ट्रेन 17 अक्टूबर से चलना शुरू होगी।
18- लखनऊ-लोकमान्य तिलक एसी एक्स्प्रेस स्पेशल (02122) ट्रेन। इस ट्रेन की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी।
19- नागपुर-अमृतसर एसी एक्सप्रेस स्पेशल (02025) ट्रेन। ये ट्रेन 17 अक्टूबर से चलेगी।
20- अमृतसर-नागपुर एसी एक्सप्रेस स्पेशल (02026) ट्रेन। इस ट्रेन की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी।
21- डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल (02505) ट्रेन। इस ट्रेन को 12 अक्टूबर ये चलाया जा रहा है।
22- नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी स्पेशल (02506) ट्रेन। इस ट्रेन की शुरुआत 15 अक्टूबर से की जाएगी।
23- डिब्रुगढ़- नई दिलल्ली राजधानी स्पेशल (02503) ट्रेन। इस ट्रेन की शुरुआत 15 अक्टूबर से होगी।
24- नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी स्पेशल (02504) ट्रेन। ये ट्रेन 20 अक्टूबर से चलना शुरू होगी।
25- छपरा-दुर्ग स्पेशल (05159) ट्रेन। इस ट्रेन को 13 अक्टूबर से चलाया जाएगा।

26- दुर्ग-छपरा स्पेशल (05160) ट्रेन। इस ट्रेन की शुरुआत भी 13 अक्टूबर से ही होगी।
27- वडोदरा-वाराणसी सुपरफास्ट स्पेशल (09103) ट्रेन। ये ट्रेन 21 अक्टूबर से पटरी पर दौड़ेगी।
28- वाराणसी-वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल (09104) ट्रेन। इस ट्रेन की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी।
29- उधना-दानापुर स्पेशल (09063) ट्रेन। ये ट्रेन 17 अक्टूबर से चलना शुरू होगी।
30- दानापुर-उधना स्पेशल (09064) ट्रेन। इस ट्रेन की शुरुआत 18 अक्टूबर से होगी।
31- वलसाड़-हरिद्वार स्पेशल (09111) ट्रेन। ये ट्रेन 20 अक्टूबर से चलना शुरू होगी।
32- हरिद्वार-वलसाड़ स्पेशल (09112) ट्रेन। इस ट्रेन की शुरुआत 21 अक्टूबर से होगी।
33- बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ स्पेशल (09021) ट्रेन। ये ट्रेन 17 अक्टूबर से चलना शुरू होगी।
34- लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (09022) ट्रेन। 18 अक्टूबर से ये ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगेगी।
35- डॉ. अंबेडकर नगर-कामाख्या स्पेशल (09305) ट्रेन। इस ट्रेन की शुरुआत 15 अक्टूबर से होगी।
36- कामाख्या-डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल (09306) ट्रेन। ये ट्रेन 18 अक्टूबर से चलना शुरू होगी।
37- भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल दुरंतो स्पेशल (02813) ट्रेन। इस ट्रेन की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी।
38- आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर दुरंतो स्पेशल (02814) ट्रेन। ये ट्रेन 19 अक्टूबर से चलना शुरू होगी।
39- भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो स्पेशल (02209) ट्रेन। इस ट्रेन की शुरुआत 21 अक्टूबर से होगी।
40- नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो स्पेशल (02210) ट्रेन। ये ट्रेन 22 अक्टूबर से चलना शुरू होगी।