उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़व्यवसायशहर और राज्य वाराणसी: दूध में मिला रहे थे डिटर्जेंट पाउडर, जिला प्रशासन ने किया भंडाफोड़ 21st May 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी, अगर आप अपने नौनिहाल को पैकेट का दूध पिला रहे हैं, तो जरा सोच समझकर पिलाएं, हो सकता है वो दूध न होकर डिटर्जेंट पाउडर हो। ऐसे ही एक मामला मंगलवार को उजागर हुआ जब जिला प्रशासन की टीम ने शिकायत पर मामले की जांच की तो टीम के होश उड़ गए। जिला प्रशासन ने मंगलवार को दूध में मिलावट के खेल को पकड़ा तो मौके पर ही 14 हजार लीटर से अधिक दूध को नष्ट करा दिया।दरअसल जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि काशी संजोग कम्पनी की तरफ से वाराणसी में प्योर डेयरी सोलुशन के नाम से मिल रहे पैकेट के दूध की महक अलग है। दूध में मिलावट का संदेह होने पर एडीएम सिटी विनय सिंह ने चार सैम्पल कलेक्ट करके जांच को भेजा। सोमवार देर रात रिपोर्ट मिली कि दूध में डिटर्जेंट मिलाकर बेचा जा रहा है। जिला प्रशासन की टीम ने रोहनिया में वितरण केंद्र पर दबिश देकर मौके पर 14 हजार लीटर से अधिक मिलावटी दूध को नष्ट कराया। एडीएम सिटी ने बताया कि कंपनी का लाइसेंस रद करने व संबंधित लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए खाद्य आयुक्त को रिपोर्ट भेजी गई है। Post Views: 205