उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ वाराणसी: महापौर मृदुला जायसवाल ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास 16th December 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी: वाराणसी की महापौर मृदुला जायसवाल ने गुरुवार को विभिन्न वार्डों में चल रहे कार्यों का शिलान्यास किया। इसकी कुल लागत लगभग 37 लाख रुपए है। वार्ड नंबर 21 में स्थित चौकाघाट लकड़ी मंडी के पास 200 मीटर सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जिसका शिलान्यास महापौर ने किया। इस कार्य योजना की लागत लगभग 14 लाख रुपए है। यह माह के 15वे वित्त धनराशि से बनाई जा रही है। इसके साथ ही नगर निगम निधि से वार्ड नंबर 4 के शिवपुरवा में मकान नंबर डी 6 से भवन डी 8 तक चौका निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी कीमत लगभग चार लाख तीस हजार है। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत सिगरा स्थित शहीद उद्यान पार्क में स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत पिंक टॉयलेट के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्य योजना की लागत लगभग 19 लाख रुपए है। शिलान्यास कार्यक्रम में पार्षद शशिकला सोनकर, गोपाल जायसवाल, राकेश जायसवाल, संजय जायसवाल एवं पार्षद प्रतिनिधि रोहित मौर्या, अजय गुप्ता, सिंधु सोनकर, पुन्नूलाल बिन्द एवं बीजेपी के कैंट मंडल अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, बागेश्वरी देवी मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ शर्मा, नंदलाल वर्मा गोपाल मौर्य संतोष मौर्य दीपक गुप्ता व अन्य उपस्थित रहें। Post Views: 143