दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

विस्तारा की मुंबई-कोलकाता फ्लाइट में लैंडिंग से पहले आई तकनीकी खामी, 8 पैसेंजर्स घायल; 3 की हालत बेहद नाजुक

नयी दिल्लीः मुंबई से कोलकाता जाने वाले विस्तारा एयरलाइंस के विमान के यहां उतरने से ठीक पहले उसमें आयी गड़बड़ी के कारण सोमवार को आठ यात्री घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हवाई अड्डे के निदेशक सी पट्टाभी ने बताया कि शाम करीब 4 बज कर 25 मिनट पर उड़ान यूके 775 सुरक्षित कोलकाता हवाई अड्डे पर उतर गयी।
पट्टाभी ने बताया कि गड़बड़ी के कारण विमान के अंदर तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि पांच अन्य यात्रियों को मामूली चोट आयी। अधिकारी ने बताया कि मामूली रूप से घायल पांचों यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंतव्य तक भेज दिया गया । उन्होंने बताया कि विमान में 123 यात्री सवार थे।
हवाई अड्डा निदेशक ने बताया कि खराब मौसम के कारण यह घटना शाम करीब चार बजे हुयी जब यह विमान कोलकाता से 25 समुद्री मील दूर था। विस्तारा के एक प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन अपने यात्रियों के दुर्भाग्यपूर्ण अनुभव से दुखी है और घायलों के स्वास्थ्य की बारीकी से निगरानी कर रही है। प्रवक्ता ने कहा, हम प्राथमिकता के आधार पर इस घटना की जांच कर रहे हैं और जल्दी ही इस बारे में जानकारी साझा की जायेगी।