ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीति शरद पवार बोले- राज ठाकरे की धमकी को गंभीरता से ले राज्य सरकार 14th April 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र में मस्जिदों के लाउडस्पीकर को लेकर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे की चेतावनी के बाद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि राज्य सरकार इसे गंभीरती से ले। बुधवार को राष्ट्रवादी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में शरद पवार ने राज ठाकरे के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उनके भाषण को गंभीरता से लेने की जरुरत नहीं है। इसके पहले मंगलवार को मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने ठाणे में एक ‘उत्तर सभा’ को संबोधित करते हुए कहा था कि मस्जिदों के लाउडस्पीकर 3 मई तक नहीं उतरे तो हम मस्जिदों के सामने ‘हनुमान चालीसा’ बजाएंगे। सरकार को जो करना है, कर ले। राज ठाकरे के आरोपों के जवाब में पवार ने कहा कि नास्तिक नहीं हूँ…पर अपनी आस्था का प्रदर्शन नहीं करता। यह पूछे जाने पर कि क्या मनसे भाजपा की बी टीम हैॽ पवार ने कहा कि राज ने अपने भाषण में भाजपा के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला इससे क्या समझा जाए! पवार ने कहा कि फुले, शाहू, आंबेडकर का नाम इसलिए लिया जाता है क्योंकि ये महापुरुष शिवाजी महाराज का आदर्श लेकर काम करते थे। उन्होंने कहा कि परसो मैंने अमरावती में अपने भाषण के दौरान 15 मिनट शिवाजी महाराज पर ही बोला था। पवार ने कहा कि बाबासाहेब पुरंदरे को लेकर मैंने बोला था और आज भी उस पर कायम हूं। उन्होंने कहा कि विवादित पुस्तक लिखने वाले जेम्स लेन के लेखन बेहद खराब थे। उन्हें गलत जानकारी उपलब्ध कराई गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री व राकांपा मुखिया ने कहा कि राज ठाकरे अपने भाषण में मंहगाई का मुद्दा भूल गए। पवार ने कहा कि 3 मई तक लाउडस्पीकर हटाने के उनके बयान को लेकर राज्य सरकार गंभीरता से विचार करेगी। पवार ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में सामाजिक एकता में विघ्न डालने की कोशिश की जा रही है और राज्य में सांप्रदायिक विचारधारा को बढ़ावा दिया जा रहा है। पवार ने कहा कि यह जाहिर है कि हम उनके (राज ठाकरे के) भाषण में वही सुनते हैं, जो भाजपा उन्हें बोलने को कहती है। उन्होंने कहा कि मनसे प्रमुख ने भाजपा के खिलाफ एक शब्द तक नहीं बोला, लेकिन राकांपा पर निशाना साधा। पवार ने कहा, उन्होंने वह जिम्मेदारी निभाने की कोशिश की है जो भाजपा ने उन्हें दी होगी। राज ठाकरे ने अपने भाषण में समान नागरिक संहिता की हिमायत की और देश में जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने की जरूरत पर जोर दिया था। पवार ने राज ठाकरे के इस दावे को ‘बचकाना’ करार दिया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के परिवार के सदस्यों के परिसरों में छापा मारा, लेकिन सुप्रिया सुले के यहां नहीं। राकांपा प्रमुख ने कहा कि यदि अजित पवार के परिवार में कुछ होता है तो इसका मतलब है कि यह मेरे साथ हुआ। क्या आपको लगता है कि मैं और अजित पवार अलग हैं? क्या अजित और सुप्रिया चचेरे भाई-बहन नहीं हैं? यह एक बचकाना आरोप है। राज ठाकरे पर प्रहार करते हुए राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को एक ऐसे व्यक्ति के बयानों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है, जो छह महीने या साल में एक बार बयान देते हैं। शरद पवार ने तंज कसते हुए कहा कि वह मनसे प्रमुख और भाजपा के बीच सांठगांठ की प्रकृति के बारे में नहीं जानते हैं। उन्होंने सवाल किया कि वह (राज ठाकरे) इस (भाजपा के) बारे में एक शब्द भी नहीं बोलते हैं। इसका क्या मतलब है? लेकिन जो व्यक्ति खुद को नेता बताते हैं वह महंगाई या बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर नहीं बोलते हैं। रैली में तलवार लहराने पर एफआईआर दर्ज रैली के दौरान मंच से तलवार लहराने के आरोप में ठाणे पुलिस ने महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। मामले में ठाणे मनसे अध्यक्ष अविनाश जाधव, ठाणे शहर मनसे अध्यक्ष रविंद्र मोरे समेत 8 लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। नौपाडा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय धुमाल के मुताबिक, नौपाडा पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट की धारा 4, 25 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। बता दें कि राज ठाकरे ने मंगलवार शाम ठाणे के नौपाडा इलाके में गडकरी चौक पर एक ‘उत्तर सभा’ की थी। रैली में पहुंचने के बाद राज ठाकरे का शॉल और तलवार देकर स्वागत किया गया था। इसके बाद उन्होंने तलवार म्यान से निकालकर हवा में लहराई थी। इससे पहले राज्य के दो मंत्रियों वर्षा गायकवाड, असलम शेख के साथ कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ इसी तरह के मामले में मुंबई में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। राज्य के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद हवा में तलवार लहराने के लिए भाजपा नेता मोहित कंबोज भारतीय के खिलाफ भी मुंबई पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चुकी है। Post Views: 262