ब्रेकिंग न्यूज़

शारदा घोटाला: कोलकाता पुलिस ने CBI टीम को पुलिस कमिश्नर के घर में घुसने से रोका

कोलकाता, शारदा चिटफंड घोटाले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ के लिए गई सीबीआई टीम को उनके घर में नहीं घुसने दिया गया।
न्यूज एजेंसियों के मुताबिक, कुछ अफसरों को पुलिस थाने ले गई। इस बीच प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पुलिस कमिश्नर के घर पहुंचीं। सीबीआई के अफसरों को पुलिस कमिश्नर के घर के बाहर ही रोक दिया गया था। ये सभी अफसर चिटफंट घोटाले की जांच के लिए पहुंचे थे। इसके बाद उन्हें जबरदस्ती वहां से हटाकर थाने ले जाया गया। इससे पहले राजीव कुमार को सीबीआई ने घोटाले के संबंध में समन भी भेजा था। एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि राजीव कुमार ने जांच में सहयोग नहीं किया। ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र की सरकार राजनीतिक बदले की भावना से सत्ता का दुरूपयोग कर रही है।
एजेंसी का कहना है कि कोलकाता में कुछ सालों पहले शारदा घोटाला सामने आया था। इसमें तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को नाम शामिल थे। 2013 में इसकी जांच के लिए जो एसआईटी बनाई गई थी, उसके प्रमुख राजीव कुमार थे।