ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर शिंदे सरकार को मराठा संगठनों की चेतावनी- आरक्षण पर जल्द लो फैसला, नहीं तो जाम कर देंगे मुंबई! 23rd October 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र में शिंदे सरकार की ओर से ‘मराठा आरक्षण’ को लेकर दिए गए एक विज्ञापन के बाद यह मामला फिर से तुल पकड़ लिया है. आरक्षण के मुद्दे पर शिंदे सरकार को घेरने के लिए सभी मराठा संगठन एकजुट हो रहे हैं. मराठा क्रांती मोर्चा ने सरकार से इस संबंध में जल्द से जल्द फैसला लेने की मांग की है. साथ में चेतावनी भी दी है कि अगर आरक्षण पर फैसला नहीं हुआ तो मुंबई तक लंबा मार्च निकाला जाएगा. दूसरी ओर राज्य में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर पिछले 24 घंटे में दो युवाओं ने आत्महत्या की है! मराठा संगठनों ने इन आत्महत्याओं के लिए शिंदे सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. संगठनों का कहना है कि आरक्षण के मुद्दे पर शिंदे सरकार को अब बिना देर किए फैसला लेना होगा. संगठनों की ओर से सरकार को चेतावनी दी गई है कि मराठा नेता मनोज जरांगे की ओर से सरकार को दी हुई डेडलाइन मंगलवार को खत्म हो रही है. ऐसे में बुधवार से जरांगे दोबारा भूख हड़ताल पर बैठ सकते हैं. मनोज जरांगे ने तो यहां तक कह दिया है कि इस बार सामूहिक अनशन होगा. ऐसे में पिछली बार की तरह लॉ एंड ऑर्डर का सवाल न खड़ा हो इस बात को सरकार बखूबी समझती है. वहीं अब महाराष्ट्र के मुस्लिम नेता भी आरक्षण की मांग को लेकर लामबंद होने लगे हैं. नसीम खान से लेकर अबु आजमी तक रोजाना मुस्लिम संगठनों के साथ बैठक कर रहे जिससे शिंदे सरकार की मुसीबत और बढ़ने लगी है. दशहरे से पहले शिंदे सरकार के विज्ञापन पर बवाल दरअसल, दशहरे से ठीक एक दिन पहले शिंदे सरकार ने अखबारों में एक विज्ञापन दिया है. विज्ञापन में कहा गया है कि मराठा आरक्षण को लेकर सरकार ने वचन दिया है यानी ‘शिंदे सरकार’ इसके जरिए बताना चाहती है कि वो अपने वादे पर कायम है, लेकिन असल बात तो कानूनी अड़चनों का है. संजय राउत बोल चुके हैं हमला मराठा आरक्षण को लेकर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत भी शिंदे सरकार पर हमला बोल चुके हैं. राउत ने कहा है कि आरक्षण की मांग को लेकर एक महीने में तीन आत्महत्या हो चुकी है. आखिर ये सरकार आरक्षण के मुद्दे पर क्या कर रही है? उन्होंने पूछा कि सरकार ने एक महीने में क्या किया? अब अखबारों में विज्ञापन दिया है कि हम टिकने वाला आरक्षण दे रहे हैं. आपके ही मंत्रिमंडल में आपके ही पार्टी के ऐसे लोग हैं जो पूरा माहौल खराब कर रहे हैं. 25 अक्टूबर से क्रमिक भूख हड़ताल की नई धमकी मनोज जारांगे पाटिल ने समुदाय के लिए आरक्षण की उनकी मांग मंगलवार (कल) तक स्वीकार नहीं किए जाने पर 25 अक्टूबर से क्रमिक भूख हड़ताल की नई धमकी दी है। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए जारांगे ने कहा कि उनके संगठन ने सरकार को 40 दिन का समय दिया था और समय सीमा समाप्त हो गई है, और हम बिना आपत्ति के एक इंच भी पीछे नहीं हट रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समुदाय को न्याय नहीं दिया गया तो वह बुधवार से सभी गांवों में अपने समर्थकों द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल के साथ-साथ गंभीर भूख हड़ताल शुरू करेंगे। जारांगे-पाटिल ने कहा, मैं कोई चिकित्सा सहायता या पानी नहीं लूंगा, हमारी भावनाओं के साथ खेलना बंद करें और हमें हमारे फॉर्मूले के अनुसार कोटा दें। यदि नहीं, तो 25 अक्टूबर से राजनीतिक नेताओं के गांवों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। मराठों को कुनबी जाति के रूप में शामिल करने के उनके फॉर्मूले ने अन्य समुदायों और दलितों के बीच एक नई विवाद पैदा कर दिया है, जिन्होंने सरकार के मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने दोहराया कि संघर्ष या तो मेरे ”अंतिम संस्कार जुलूस, या मराठा विजय मार्च” के साथ समाप्त होगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने समुदाय से संयम बरतने का आह्वान किया और आश्वस्त किया कि सभी मुद्दों को उचित समय पर सुलझा लिया जाएगा। जारांगे-पाटिल ने कहा कि वह बुधवार को कुछ नए खुलासे करेंगे, और बाद में, सभी मराठा कोटा के लिए ग्रामीण शांतिपूर्ण कैंडल-लाइट जुलूस निकालेंगे। इससे पहले, 29 अगस्त को उन्होंने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की थी, जिसे 14 सितंबर को सीएम और अन्य शीर्ष नेताओं के उनके गांव अंतरावली-सरती पहुंचने के बाद खत्म कर दिया गया था। फिर जारांगे-पाटिल राज्य के कई मराठा-बहुल जिलों के दौरे पर गए जहां उन्हें जबरदस्त सार्वजनिक प्रतिक्रिया मिली, और जालना, पुणे और अन्य स्थानों में कई विशाल सार्वजनिक बैठकों को संबोधित किया। पिछले कुछ दिनों में, आरक्षण के लिए दबाव बनाने के लिए कम से कम तीन संकटग्रस्त मराठों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है, इससे जारांगे-पाटिल और सीएम ने समुदाय के सदस्यों से इस तरह के चरम उपायों का सहारा न लेने की अपील की है। Post Views: 93