दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर श्रद्धा मर्डर केस: पुलिस ने आफ़ताब से पॉलीग्राफ़ टेस्ट में अब तक क्या-क्या पूछा? 25th November 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को मेहरौली में हुई श्रद्धा मर्डर केस की जांच में एक कदम आगे बढ़ाते हुए मुख्य अभियुक्त आफ़ताब पूनावाला का पॉलीग्राफ़ टेस्ट किया है. इस दौरान आफ़ताब से इस हत्याकांड से लेकर उसके परिवार और बचपन से जुड़े सवाल किए गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, दिल्ली पुलिस आफ़ताब को पॉलीग्राफ़ टेस्ट के पहले सेशन के लिए दोपहर में रोहिणी लेकर गयी थी. इसी बीच दिल्ली पुलिस को आफ़ताब पूनावाला के फ़्लैट से कई धारदार चीजें मिली हैं जिन्हें जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि ‘हम इन चीजों पर खून के निशान तलाश रहे हैं. आफ़ताब ने कहा था कि उसने श्रद्धा के शरीर के 30-35 टुकड़े करने के लिए दो तीन छोटी-छोटी आरियों का इस्तेमाल किया. हम अब तक वो हथियार नहीं ढूंढ़ पाए हैं. हम उसके दावों की जांच कर रहे हैं’. वहीं, फोरेंसिक टीम से जुड़े एक अधिकारी ने पॉलीग्राफ़ टेस्ट के बारे में कहा है कि इसका उद्देश्य हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार खोजना है. इसके साथ ही श्रद्धा का फोन और उसके शरीर के टुकड़े तलाशना भी इसका उद्देश्य है. इस दौरान हमने इन दोनों के आपसी रिश्तों से जुड़े सवाल किए. आफ़ताब से उसके बचपन, परिवार, रिश्तों से लेकर ये सवाल भी किए कि क्या उसने श्रद्धा वालकर की हत्या की है, अगर हां तो क्यों? और उसने सबूत कहां छिपाए हैं. उसने काफ़ी अच्छी तरह से सवालों के जवाब दिए हैं. फोरेंसिक टीम के अधिकारी ने ये भी कहा है कि अब उनकी टीम इन जवाबों की सामग्री का अध्ययन करते हुए उनका विश्लेषण करेंगे जिसके बाद उन्हें पुलिस के साथ साझा किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली पुलिस की टीम इस मामले की जांच करते हुए दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र के मुंबई में जंगलों, झीलों और नदी नालों में सबूत तलाश रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक़, आफ़ताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शरीर से कई टुकड़े किए और जंगल में अलग-अलग जगह फेंक दिए ताकि वो पकड़ा न जाए. उसने इसी साल 18 मई को अपनी प्रेमिका श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. श्रद्धा और आफ़ताब लिव-इन रिलेशनशिप में थे और मुंबई से दिल्ली आकर रह रहे थे. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि आफ़ताब, हत्या के बाद मुंबई आया था तो उसने शायद श्रद्धा की चीजों और दूसरे सबूतों को वसई या ठाणे में फेंक दिया हो. मुंबई में सबूतों की तलाश पर एक सूत्र ने बताया है कि आफ़ताब ने दावा किया है कि उसने श्रद्धा के सिमकार्ड को दिल्ली में और फोन को भायंदर के पास समंदर में फेंक दिया था. हमें पता चला है कि वह अपने मां-बाप को वसई से मीरा रोड में घर शिफ़्ट कराने के लिए मुंबई आया था. ऐसा लग रहा है कि जब उसकी ट्रेन खाड़ी से होकर गुज़र रही थी तभी उसने फोन समंदर में फेंक दिया. दिल्ली पुलिस को दक्षिणी दिल्ली के जंगलों और नालों से कुछ हड्डियां मिली हैं जिनकी जांच फोरेंसिक टीम कर रही है. लेकिन अब तक ऐसी कोई चीज़ सामने नहीं आई है जिसके आधार पर इस मामले में कुछ भी पुख़्ता ढंग से कहा जा सके. हालांकि, अब तक दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कोई अहम सबूत मिलने की सूचना नहीं दी है. Post Views: 170