दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य

बैंक धोखाधड़ी: भूषण स्टील की 4025 करोड़ की संपत्ति कुर्क

नयी दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड की 4,025 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। ईडी ने कहा कि उसने मनी लांड्रिंग निरोधक अधिनियम के तहत ओडिशा में कंपनी की जमीन, इमारत, संयंत्र और मशीनरी कुर्क की है। इस मामले में कुर्की की पहली कार्रवाई है। ईडी ने आरोप लगाया कि भूषण पावर एंड स्टील ने विभिन्न बैंकों से लिए कर्ज की राशि का हेरफेर करने के लिए कई तरीके अपनाये। कंपनी के तत्कालीन सीएमडी संजय सिंघल और उनके परिवार के सदस्यों ने भूषण पावर एंड स्टील में पूंजी के रूप में 695.14 करोड़ दिखाए। शेयरों के जरिये भी हेराफेरी की गयी।