मुंबई शहरसामाजिक खबरें श्री बंसीधर अग्रवाल स्कूल व जूनियर कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई रामनवमी 15th April 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, वडाला स्थित श्री बंसीधर अग्रवाल स्कूल व जूनियर कॉलेज में रामनवमी उत्त्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।संवाद-संप्रेषण, भजन व गीतों के माध्यम से मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में बताया गया। इसके सभी शिक्षक व शिक्षकाओं ने साथ मिलकर रामभजन और कीर्तन सेे कार्यक्रम को मर्मस्पर्शी बनाया। शिक्षकों ने श्रीराम के जीवन से संबंधित वर्तमान परिवेश में राम कथा की प्रासंगिकता और रामनवमी पर्व मनाने का औचित्य समझाया।वहीँ पूर्व प्रिंसपल व अधिवक्ता श्री रमाकांत पांडेय ने कहा कि हम सन – १९७३ से सभी पर्व स्कूल के बच्चों व शिक्षकों के बीच मनाते चले आ रहे हैं और आगे भी मनाते रहेंगे। Post Views: 201