उत्तर प्रदेशशहर और राज्यसामाजिक खबरें

वरिष्ठ पत्रकार बनारसी सिंह का निधन

नयी दिल्ली (भाषा) वरिष्ठ पत्रकार और लेखक बनारसी सिंह का शनिवार को निधन हो गया। सिंह 85 साल के थे। सिंह के परिवार के सदस्यों ने बताया वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और गाजियाबाद के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। सिंह ने शनिवार की सुबह अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी और चार पुत्र हैं। सिंह का शनिवार दोपहर को लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया। बनारसी सिंह का जन्म नौ जुलाई 1933 को उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के गोगावान जलालपुर गांव के एक किसान परिवार में हुआ था। समाचार पत्र ‘वीर अर्जुन’ से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले सिंह समाचार एजेंसी ‘यूनीवार्ता’ के समाचार संपादक रहे और वहां से 1993 में सेवानिवृत्त हुए । सिंह के नाम पर दस पुस्तके दर्ज हैं। इनमें ‘सन सत्तावन के भूले शहीद’ और ‘लंदन में गोली’ उल्लेखनीय है।


भावभीनीश्रद्धांजलि ..