दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर संजय जीवी रेड्डी बोले- अडानी को एयरपोर्ट सौंपने का नहीं था कोई दबाव; कर्ज के चलते लिया फैसला 8th February 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: जीवीके समूह के उपाध्यक्ष संजय जीवी रेड्डी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की इस टिप्पणी का जोरदार खंडन किया है कि मोदी सरकार ने जीवीके पर दबाव बनाया और समूह से मुंबई हवाई अड्डे को ‘अपहृत’ कर लिया और इसे अडानी समूह को सौंप दिया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को संसद में आरोप लगाया था कि मोदी सरकार ने GVK ग्रुप पर दबाव डालकर मुंबई एयरपोर्ट को हाइजेक कर अडाणी ग्रुप को सौंप दिया। उनके इस आरोपाें पर जीवीके ग्रुप के वाइस चेयरमैन संजय जीवी रेड्डी ने कहा कि मुबंई एयरपोर्ट बेचने के लिए उनके उपर किसी की ओर से कोई दबाव नहीं था। रेड्डी ने कहा कि हमारी एयरपोर्ट होल्डिंग कंपनी ने 10 साल पहले कर्ज लिया था। हमें फंड की आवश्यकता थी। जब हमने बेंगलुरू एयरपोर्ट लिया। तब इसका कर्ज बकाया हो रहा था। उसके बाद कोविड आ गया और बिजनेस ठप हो गया। उन्होंने कहा कि न तो सीबीआई और न ही ईडी ने हम पर दबाव डाला। हमने यह डील इसलिए कि क्योंकि हम कर्ज में डूबे थे। क्योंकि हमें कर्ज देने वालों को जवाब देना था। रेड्डी ने कहा कि मुश्किल समय में गौतम भाई मुझसे मिले और कहा कि उनका मुंबई एयरपोर्ट में उनका काफी इंटरेस्ट है। विस्तार से… रेड्डी ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, मुंबई हवाई अड्डे को बेचने के लिए अडाणी समूह या किसी और की ओर से कोई दबाव नहीं था। मुझे इस लेन-देन की पृष्ठभूमि की व्याख्या करने दें। आप जानते हैं, शायद उस (बिक्री) से एक साल पहले, हम धन उगाहने पर विचार कर रहे थे, क्योंकि हमारी एयरपोर्ट होल्डिंग कंपनी में हमने लगभग 10 साल पहले कर्ज उठाया था, जब हमने बेंगलुरु हवाई अड्डे का अधिग्रहण किया था और वह कर्ज बकाया हो रहा था। इसलिए हम निवेशकों से बात कर रहे थे और हमने तीन निवेशकों के साथ करार किया था। वे एक साथ इस कंपनी में निवेश करने के लिए सहमत हुए, जिससे हमें कर्ज चुकाने में मदद मिलेगी। हालांकि, उनकी कई शर्तें थीं जैसे किसी अंतरराष्ट्रीय निवेशक की होती हैं और फिर हम कोविड की चपेट में आ गए। तीन महीनों के लिए हवाई अड्डे का कारोबार बंद था और हमारे पास शून्य राजस्व था। इसने हम पर अधिक वित्तीय दबाव डाला, और इसलिए हम लेन-देन को जल्दी पूरा करने के लिए उनके साथ काम करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा था, रेड्डी ने कहा, जिनके समूह ने पिछले 20 वर्षों में विभिन्न व्यवसायों में $5 बिलियन से अधिक का निवेश किया है। तो लगभग उसी समय गौतम (अडानी) भाई ने मुझसे संपर्क किया और उन्होंने कहा कि उन्हें मुंबई हवाई अड्डे में बहुत रुचि है और क्या हम उनके साथ एक ही नियम और शर्तों पर लेनदेन करने को तैयार हैं- केवल अंतर यह है कि उन्होंने कहा वह सुनिश्चित करेंगे कि वह एक महीने में पूरा लेन-देन पूरा कर लेंगे, जो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था, रेड्डी ने NDटीवी से कहा, केंद्रीय जांच ब्यूरो या प्रवर्तन निदेशालय जैसी सरकारी एजेंसियों के किसी भी दबाव से इनकार करते हुए। राहुल गांधी द्वारा संसद में लगाए गए विशेष आरोप पर कि GVK को मुंबई हवाई अड्डे को अडानी समूह को बेचने के लिए मजबूर किया गया था, रेड्डी ने कहा, जहां तक मेरा संबंध है, हमने गौतम अडानी के साथ यह सौदा इस तथ्य के कारण किया था कि इसकी आवश्यकता थी कंपनी को। हमें उधारदाताओं का कर्ज चुकाना था और किसी और का कोई दबाव नहीं था। जहां तक संसद में कही गई बातों के अन्य पहलुओं की बात है, तो मैं इस पर राजनीति में नहीं आना चाहूंगा। संसद में राहुल गांधी ने क्या कहा था? मंगलवार को संसद में सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कुछ साल पहले सरकार ने हिंदुस्तान के एयरपोर्ट्स को डेवलप करने के लिए दिया। नियम था कि कोई भी जिसे पहले एक्सपीरियंस ना हो, वो डेवलपमेंट में शामिल नहीं हो सकता है। इस नियम को हिंदुस्तान की सरकार ने बदला। रूल बदला और अडाणी जी को 6 एयरपोर्ट दिए गए। Post Views: 309