क्रिकेट और स्पोर्टदिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य सचिन तेंदुलकर को मिला लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 18th February 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: सचिन तेंदुलकर को जर्मनी में आयोजित प्रतिष्ठित लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स में सम्मानित किया गया है।दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में गिने जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर को लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड (2000-2020) दिया गया है।सचिन को यह सम्मान प्रशंसकों के वोटों के आधार पर मिला है। खेल प्रेमियों को 2000 से 2020 तक खेल की दुनिया के ऐसे ‘श्रेष्ठ पल’ को चुनना था जब खेल के कारण लोग ‘बेहद असाधारण रूप से’ एकजुट हुए हों।प्रशसंकों ने 2011 में भारत के क्रिकेट चैंपियन बनने के बाद के उन लम्हों को सबसे अधिक वोट दिए, जब जीत का जश्न मनाते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने सचिन को कंधों पर उठा लिया था। 2011 का वर्ल्ड कप सचिन तेंदुलकर का छठा और आख़िरी वर्ल्ड कप था। फ़ाइनल मैच के आख़िरी पलों में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ नुवान कुलशेखरा की गेंद पर छक्का लगाकर जीत हासिल की थी। Post Views: 219