दिल्लीपुणेमनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य सांसद नवनीत राणा ने CM उद्धव ठाकरे से पूछा- महिलाओं का अपमान करने वाले संजय राउत के साथ हैं या नहीं? 10th September 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई/पुणे: सांसद नवनीत राणा ने शिवसेना संजय राउत को आड़े हाथो लेते हुआ कहा है कि संजय राउत को इस्तीफ़ा देना चाहिए। महिलाओं के सम्मान के बारे में संजय राउत को नहीं पता है, इसीलिए वह मीडिया में आकर ओछी बातें करते हैं। बीएमसी की कार्रवाई को बताया गलतनवनीत राणा ने बीएमसी की कार्रवाई पर भी सवा उठाते हुए हुआ कहा है कि इस एक्शन की कोई जल्दबाज़ी नहीं थी। लेकिन बीएमसी ने सभी नियमों को ताक पर रखकर यह काम किया है। वो भी तब जब राज्य कोरोना महामारी जैसी समस्या से जूझ रहा है।कन्नड़ फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री और निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने संजय राउत पर हमला बोलते हुए कहा कि वो राज्यसभा के सांसद हैं। जो लोकतंत्र का मंदिर है फिर भी मीडिया में आकर एक महिला को अपने शब्दों में अपमानित करते हैं। यह कौन सी संस्कृति है महाराष्ट्र की! संजय राउत की बात का अगर कोई महिला जवाब दे तो फिर उस पर इस तरह से कार्रवाई की जाती है। कहां हैं मुख्यमंत्री साहेब?नवनीत ने कहा की विदर्भ बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुआ लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बार भी यहाँ किसानों, मजदूरों, और बाढ़ पीड़ित जनता का एक बार भी हाल नहीं पूछा। कोरोना के वजह से कितने लोगों ने अपनी जान गंवाई।, कितने लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिला और कितने लोग बिना वेंटिलेटर्स के मर गए। इस बात से उद्धव सरकार को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है। इस बात की पड़ताल उन्होंने नहीं की, उल्टा राज्य की राजनीति को एक अलग दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है। इस्तीफ़ा दें संजय राउतनवनीत से कहा कि मुख्यमंत्री को अपने घर से बाहर आकर यह स्पष्ट करना चाहिए की वह संजय राउत के एक महिला को गाली देने के बयान का समर्थन करते हैं या विरोध। यदि विरोध करते हैं तो उनका तत्काल इस्तीफ़ा लिया जाए राज्यसभा सांसद के पद से। आज राज्य की महिलायें आपसे यह जानना चाहती है कि एक गाली देने वाले सांसद का आप समर्थन करते हैं या फिर राज्य की महिलाओं के अधिकारों की रक्षा। Post Views: 222