दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ नरेंद्र कोहली का निधन!कोरोना से थे संक्रमित… 17th April 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: देश के जाने-माने साहित्यकार डॉ नरेंद्र कोहली का निधन हो गया। उन्होंने आज शाम 6 बजकर 40 मिनट पर अंतिम सांस ली। कोरोना से संक्रमित होने के कारण दिल्ली के सेंट स्टीफंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने पौराणिक कहानी के आधेर पर अभ्युदय, युद्ध, वासुदेव, अहल्या, जैसे प्रसिद्ध किताब लिखे थे। उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार मिला था। डॉ. नरेंद्र कोहली हिंदी जगत में सबसे अधिक रॉयल्टी पाने वाले लेखक थे। उनके निधन पर साहित्यप्रेमियों में शोक की लहर है। प्रख्यात साहित्यकार नरेंद्र कोहली का जन्म छह जनवरी 1940 को सयालकोट (अब पाकिस्तान में) में हुआ था। उन्होंने एक कार्यक्रम में खुद कहा था कि मुझे इंजीनियर, डॉक्टर, वास्तुकार, बड़ा अधिकारी आदि नहीं बनना था क्योंकि मैं तो बना बनाया लेखक था। लेखक बनता नहीं पैदा होता है। उन्होंने कहा था मैं सचिन तेंदुलकर नहीं बन सकता हूं, मुझे इसका अफसोस नहीं है क्योंकि मैं जानता हूं कि तेंदुलकर भी नरेंद्र कोहली नहीं बन सकता। Post Views: 179