शहर और राज्यसामाजिक खबरें

12वीं के छात्र ने बनाई शुगर के मरीजों के लिए एप…

चंडीगढ़, सेक्टर 26 स्थित स्ट्राबरी फील्ड हाई स्कूल के 12वीं के छात्र व पंचकूला सेक्टर-7 निवासी अद्वय भूटानी ने एक मोबाइल एप बनायी है जो शुगर के मरीजों को डाक्टर से तुरंत आनलाइन सलाह लेने में मदद करेगी। इस एप पर डाक्टर और मरीज दोनों को रजिस्टर करना होगा। मरीज लगातार ब्लड ग्लूकोस की माॅनिटरिंग करके अलग-अलग समय पर ली गयी शुगर वैल्यू उसमें फीड कर देगा। एप उसके हाई या लो लेवल के बारे में जानकारी देगी साथ ही डाक्टर को भी सूचना पहुंच जायेगी और डाक्टर की सलाह तुरंत मिल जायेगी क्योंकि डाक्टर के पास पहले से ही मरीज की बीमारी की हिस्ट्री फीड होगी। गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, भारत में विश्वभर में शुगर मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है। शुगर की बीमारी में बार-बार ब्लड ग्लूकोस लेवल की माॅनिटरिंग तथा उसके अनुसार तत्काल दवाई व खुराक में बदलाव के लिए डाक्टर की सलाह की दरकार होती है। इस एप की मदद से घर बैठे तुरंत डाक्टर से आनलाइन सलाह मिल सकेगी।