उत्तर प्रदेशदिल्लीशहर और राज्य 12 जनवरी को सूरत से वाराणसी के बीच सीधी विमान सेवा, शेड्यूल जारी करने के साथ ही बुकिंग हुई चालू 7th January 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी: सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वाराणसी एयरपोर्ट के लिए 12 जनवरी से सीधी विमान सेवा प्रारंभ हो रही है। हालांकि यह विमान सूरत से वाराणसी एयरपोर्ट पर आएगा लेकिन वाराणसी से सूरत वापस नहीं जाएगा। एयरलाइंस द्वारा शेड्यूल जारी करने के साथ ही बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है।प्राप्त जानकारी अनुसार, 12 जनवरी से स्पाइसजेट एयरलाइंस का 189 सीटर विमान एसजी 408 रविवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को दोपहर 12.10 बजे सूरत एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा, जो 1.50 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेगा। वाराणसी एयरपोर्ट से यही विमान 2.30 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरेगा, जो सायं 4 बजे कोलकाता पहुंचेगा। इस विमान का सूरत से वाराणसी का किराया 3300 से अधिक है जबकि वाराणसी से कोलकाता का 3000 हजार से अधिक है। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि अभी एक तरफ का ही शेड्यूल मिला है, आगे एयरलाइंस द्वारा इसमें बदलाव करते हुए वाराणसी से सूरत के लिए भी चलाया जा सकता है। यह भी बता दें कि वर्ष 2018 में स्पाइसजेट ने वाराणसी से सूरत के लिए वाया उदयपुर विमान सेवा प्रारम्भ किया था लेकिन कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के चलते विमान को बंद कर दिया गया था। स्पाइस जेट ने की वाराणसी कार्यक्रम की घोषणास्पाइस जेट ने आधिकारिक कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। सूरत से वाराणसी के लिए सप्ताह में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उड़ानें चलेंगी। सूरत से यह फ्लाइट दोपहर 12.10 बजे रवाना होकर 13.50 बजे वाराणसी पहुंचेगी। सूरत से पटना तक शेड्यूल घोषितसूरत से पटना के लिए यह मंगल, बृहस्पति और शनिवार से साप्ताहिक उड़ान भरेगा। सूरत से यह फ्लाइट दोपहर 12.10 बजे उड़ान भरेगी और 2.40 बजे पटना पहुंचेगी। सूरत से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट नियमित होगी। सूरत से कोलकाता के लिए यह रात 12 बजे वाराणसी के रास्ते उड़ान भरेगी और शाम चार बजे कोलकाता पहुंचेगी, जबकि सूरत वाया पटना शाम 4.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी। कोलकाता से फ्लाइट कब सुबह 9 बजे उड़ान भरेगी और 11.40 बजे सूरत पहुंचेगी। Post Views: 191