दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र 14 जून को पीएम मोदी मुंबई के राजभवन में जल भूषण भवन और क्रांतिकारियों की गैलरी का करेंगे उद्घाटन 12th June 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जून को मुंबई के राजभवन में जल भूषण भवन और क्रांतिकारियों की गैलरी का उद्घाटन करने के लिए मुंबई आएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी। अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी देहू, पुणे में जगद्गुरु श्री संत तुकाराम महाराज मंदिर और राजभवन में जल भूषण भवन और क्रांतिकारियों की गैलरी का उद्घाटन करेंगे। शाम को, प्रधानमंत्री मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में ‘बॉम्बे समाचार’ (अब मुंबई समाचार) के द्विशताब्दी महोत्सव (200 वर्ष समारोह) में भाग लेंगे। ज्ञात हो कि संत तुकाराम एक वारकरी संत और कवि थे, जिन्हें अभंग भक्ति कविता और कीर्तन के रूप में जाने जाने वाले आध्यात्मिक गीतों के माध्यम से समुदाय-उन्मुख पूजा के लिए जाना जाते हैं। वह देहू में रहते थे। उनकी मृत्यु के बाद एक शिला मंदिर बनाया गया था, लेकिन इसे औपचारिक रूप से मंदिर के रूप में संरचित नहीं किया गया था। इसे 36 चोटियों के साथ पत्थर की चिनाई में बनाया गया है और इसमें संत तुकाराम की मूर्ति भी है। Post Views: 326