उत्तर प्रदेशशहर और राज्यसामाजिक खबरें नवरात्र मेला: जिलाधिकारी ने विंध्यवासिनी धाम में झाड़ू लगाकर लोगों से की सफाई की अपील 26th September 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी: जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने सुबह लगभग चार घंटे तक मां विंध्यवासिनी देवी के धाम विंध्याचल में शारदीय नवरात्र मेला के पूर्व विंध्याचल में ‘स्वच्छता ही सेवा’ के नारे के साथ लगभग दो हजार से अधिक सफाई कर्मियों के साथ स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया।नवरात्र मेला की तैयारी के पूर्व मेला क्षेत्र को 12 सेक्टरों में बांट कर विभिन्न ब्लाकों में तैनात सफाई कर्मचारियों को विंध्याचल में स्वच्छता के लिए सफाई किया गया। इस दौरान कालीखोह, अष्टभुजा, अमरावती चैराहा, कंतित शरीफ, अष्टभुजा पहाड़ी के नीचे अकोढ़ी का पूरा बगीचा, कालीखोह मंदिर के उपर पहाड़ व अष्टभुजा जाने वाली सीढिय़ों व सड़कों, विंध्याचल के घाटों व सीढियों तथा समस्त गलियों में सफाई कर्मियों को लगाया गया था। विंध्याचल में स्वयं जिलाधिकारी अनुराग पटेल, अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, जिला पंचाय राज अधिकारी अरविंद कुमार, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, कोर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन विनोद श्रीवास्तव, स्वच्छता कोर्डिनेटर संजय ङ्क्षसह के अलावा अन्य अधिकारियों ने रोडवेज परिसर से सफाई अभियान चलाया गया। पुरानी वीआइपीमार्ग होते हुए राजन पाठक गली, होते हुए मंदिर के नीचे, कचौड़ी गली, जयपुरिया गली, पक्का घाट मार्ग व घाट सहित अन्य स्थानों पर झाडू लगाकर सफाई किया।जिलाधिकारी ने दुकानों में प्लास्टिक थैली व थर्माकोल के सामानों का निरीक्षण किया तथा उसे जब्त किया गया। डीएम ने कहा कि मेला क्षेत्र में यदि किसी दुकान पर प्लास्टिक, पालीथीन, थर्माकोल आदि का सामान पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार चालान काटते हुए मेला अवधि के लिए उसकी दुकान सीज कर दी जाएगी। Post Views: 206