नागपुरब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य सेना भर्ती का फर्जी मैसेज वायरल होने पर भारी संख्या में युवा पहुंचे नागपुर 26th December 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नागपुर: प्रादेशिक सेना की भर्ती का फर्जी मैसेज पिछले कई दिनों से वाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मैसेज पढ़कर गुरुवार को रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सेना कार्यालय के बाहर भारी संख्या में युवा भर्ती में शामिल होने के लिए पहुंच गए, जबकि वहां किसी भी प्रकार की कोई भर्ती नहीं बुलाई गई थी। सभी युवाओं का कहना था कि प्रादेशिक भर्ती होने की जानकारी उनको वाट्सएप, इंटरनेट से मिली जिसके बाद वह नागपुर आए। यहां आकर पता चला फर्जीवाड़ाजानकारी के अनुसार कुछ शरारती तत्वों ने एक फर्जी मैसेज बनाया कि नागपुर में प्रादेशिक सेना की भर्ती होने वाली है। इस मैसेज को युवाओं ने वाट्सएप ग्रुप में भेज कर वायरल कर दिया। यह मैसेज इतना वायरल हुआ कि युवा उसको सच मान बैठे और भर्ती होने के लिए नागपुर पहुंच गए। जब वे सेना के कार्यालय पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि इस तरह की कोई भर्ती नहीं है, जिसके बाद युवाओं को फर्जी मैसेज का एहसास हुआ। पता चला है कि नागपुर से स्थानांतरित की गई 118 बटालियन को लेकर भी तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। भर्ती में शामिल होने आए शिवन तापडे ने बताया कि गूगल पर भर्ती की जानकारी देखने के बाद वह यहां आया है। उमरेड के दिगाम्बर ढिगरे ने कहा कि उसको सोशल मीडिया पर भर्ती का मैसेज मिला था। यवतमाल के दीपक राठौर का कहना है कि उसको वाट्सएप पर प्रादेशिक सेना की भर्ती का मैसेज मिला था। यहां आने पर पता चला कि मैसेज फर्जी है। सेना की कोई भर्ती नहीं हैजनसंपर्क अधिकारी रक्षा विभाग बसंत पांडे के मुताबिक भारतीय सेना की कोई भर्ती नहीं है और न ही हमने उनको किसी प्रसार माध्यम से जानकारी देकर बुलाया है। सोशल मीडिया पर भर्ती का फर्जी मैसेज वायरल हुआ और उसके बाद युवाओं के नागपुर पहुंचने की जानकारी मिली है। सेना ने विदर्भ के 8 जिलों के लिए चंद्रपुर में भर्ती की थी, जो एक माह पहले हो चुकी है। भर्ती की जानकारी विभिन्न प्रसार माध्यमों में दी गई थी। Post Views: 202