उत्तर प्रदेशशहर और राज्य UP: नवागत जिलाधिकारी डा. रूपेश कुमार ने संभाला प्रतापगढ़ जिले का कार्यभार 25th February 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this प्रतापगढ़: जिले में नए डीएम के रूप में डा.रूपेश कुमार ने कार्यभार संभाल लिया है। इस अवसर पर एडीएम सहित तमाम जिले के अधिकारी मौजूद रहे।मूलत: हरियाणा के रहने वाले रुपेश कुमार ललितपुर जिले में डीएम के पद कार्यरत रह चुके हैं। वर्तमान में चिकित्सा शिक्षा विभाग के विशेष सचिव पद पर तैनात थे। जिले में 16 फरवरी 2019 को डीएम के रूप में कार्यभार ग्रहण करने वाले डीएम मार्कण्डेय शाही ने लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव कराया था। डीएम शाही वकीलों के साथ जिले के सांसदों के साथ विवाद को लेकर चर्चा में रहे। सांसद संगमलाल गुप्ता और कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने उन पर प्रोटोकाल का पालन न करने का आरोप लगाते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से शिकायत की थी। भाजपा जिलाध्यक्ष से भी डीएम की तनातनी सामने आई थी। जिले में नए डीएम के रूप में तैनाती पाने वाले डा. रूपेश कुमार एमबीबीएस करने के बाद आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर 31 अगस्त 2009 में सेवा में आए। Post Views: 210