दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई: बाजार में सुनामी, 894 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स, YES बैंक का शेयर 56% गिरा 6th March 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: यस बैंक संकट का असर बाजार में शुक्रवार को सुनामी बनकर टूटा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 893.99 अंकों की गिरावट के साथ 37,576.62 पर और निफ्टी 289.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,979.55 पर बंद हुआ. यस बैंक का शेयर 56% गिरा. बाजार खुलते ही भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को फिर कोहराम मच गया. शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1450 अंक से ज्यादा लुढ़क कर 37,011 पर आ गया.निफ्टी में 441 अंक टूटकर 10,827.40 के स्तर पर आ गया. विदेशी बाजारों से भी कमजोर संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में विकवाली का भारी दबाव बढ़ गया. बाद में थोड़ी रिकवरी हुई और अंत में सेंसेक्स 893.99 अंकों की गिरावट के साथ 37,576.62 पर और निफ्टी 289.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,979.55 पर बंद हुआ. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यस बैंक के वित्तीय संकट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मैं खाताधारकों आश्वासन दिलाना चाहती हूं कि आपका पैसा सुरक्षित है. रिजर्व बैंक गवर्नर ने मुझे आश्वासन दिलाया कि जल्द से जल्द इसका समाधान हो जाएगा, कोई नुकसान किसी खाताधारक का नहीं होगा. सीतारमण ने कहा, 2014 तक UPA की सरकार के द्वारा फोन के द्वारा लोन उनको चाचा-भतीजे का कार्यक्रम जो हुआ, उसके कारण आज तक हमारे बैंक का सुधार करने की मेहनत हो रही है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है, हमने 30 दिन की बाहरी सीमा दी है, और आप देखेंगे कि कैसे यस बैंक को पुनर्जीवित करने के लिए रिजर्व बैंक तेजी से कार्रवाई करेगा. Post Views: 208