ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र: महिलाओं के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम के लिए कानून पर सरकार ने लोगों से मांगे सुझाव 8th March 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों की रोकथाम के लिए बनाए जा रहे कानून को लेकर रविवार को लोगों से सुझाव देने की अपील की है। रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने संदेश में देशमुख ने लोगों से ट्विटर पर उनके पोस्ट पर टिप्पणी वाले खंड में अपने सुझाव देने की अपील की। मंत्री ने ट्विटर पर जारी एक वीडियो में कहा, महाराष्ट्र सरकार महिलाओं के विरूद्ध अपराध की घटनाएं होने से रोकने के लिए शीघ्र ही कानून लायेगी। इस कानून का लक्ष्य गुनहगारों के खिलाफ तीव्र कार्रवाई सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा, यदि आप इस कानून को लेकर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो मैं आपसे अपने टिप्पणी वाले खंड में ऐसा करने के लिए अनुरोध करता हूं। Post Views: 197