ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई: पत्नी ने मोबाइल नहीं दिया तो चाकू से गोदकर मार डाला! 9th March 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this सांकेतिक तस्वीर मुंबई: मोबाइल फोन देने से इनकार करने पर पत्नी की हत्या की खबर सामने आयी है। हत्या का आरोप महिला के पति पर है। बताया जा रहा है कि उपनगरीय चेंबूर इलाके में पति ने अपनी पत्नी से मोबाइल मांगा। लेकिन जब पत्नी ने उसे फोन नहीं दिया तो उसने चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर डाली।घटना चेंबूर के एमएचएडीसी कॉलोनी की है। हत्या की वारदात उस वक्त हुई जब आरोपी जेम्स जॉन कुर्रैया (51) नशे में धुत हालत में घर आया और अपनी पत्नी जेम्स कुर्रैया (45) से उसका मोबाइल फोन मांगने लगा। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पत्नी के मोबाइल फोन देने से इनकार करने पर पहले उसने गाली-गलौच की। इसी दौरान वह कथित रूप से किचन का चाकू ले आया और आरोपी जेम्स ने कई बार उस पर चाकू से वार किया।पुलिस के मुताबिक, महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आरोपी ने वारदात के बाद भागने की कोशिश की तो कुछ पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरसीएफ थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सोपान निगहोट ने कहा, हमने उसे भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) समेत विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है। मृतक उसकी दूसरी पत्नी थी। उसकी पहली पत्नी उपनगरीय मानखुर्द में रहती है। Post Views: 208