ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र: कोरोनावायरस के चलते कक्षा दसवीं का एक पेपर ३१ मार्च के बाद: शिक्षामंत्री 21st March 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this शिक्षामंत्री प्रो. वर्षा गायकवाड मुंबई: कोरोनावायरस से बचाव के लिए महाराष्ट्र की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा है कि पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। शिक्षामंत्री का कहना है कि पहली से लेकर आठवीं तक के सभी विद्यार्थी बिना पेपर दिए ही अगली कक्षा में जाएंगे। वहीं, कक्षा नवीं और ग्यारहवीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल के बाद कराई जाएंगी।शनिवार को शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि कक्षा दसवीं का एक पेपर सोमवार को होना था परन्तु कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 31 मार्च के बाद इसकी तारीख तय की जाएगी।बता दें कि भारत में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में हैं। जिसे देखते हुए 31 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है और परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। Post Views: 211