उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य UP: कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल स्वास्थ्य मंत्री समेत 45 की रिपोर्ट निगेटिव 21st March 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ लखनऊ में तीन दिन तक पार्टियों में रहे लोगों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में शुक्रवार रात जिन 45 लोगों के सैंपल लिए गए थे, उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनमें उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी हैं।लखनऊ के सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने बताया की मंत्री जय प्रताप सिंह सहित 30 लोगों के कल शाम सैंपल लिए गए थे और सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद 15 सैंपल और लिए गए थे, इनकी भी रिपोर्ट निगेटिव है।कोरोना वायरस की जांच को लेकर शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का सैंपल लिया गया। विभाग की टीम ने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के परिवार का सैंपल लिया। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वास्थ्य मंत्री के घर में 10 लोगों का सैंपल लिया गया था, सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।स्वास्थ्य मंत्री के साथ उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है, वहीं घर में काम करने वाले तमाम लोगों को भी रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिलहाल सभी लोगों को आइसोलेशन में ही रखा जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह अगले 14 दिनों तक आइसोलेशन में ही रहेंगे। घर के सभी 10 लोगों को आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं पूरी तरह से ठीक और फिट हूं। डॉक्टरों की राय पर फिलहाल में आइसोलेशन पर ही रहूंगा। कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सुझाव पर अमल करने की जरूरत है। Post Views: 222