उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य UP में मेडिकल टीम पर पथराव, डॉक्टर सहित कई पुलिसकर्मी हुए घायल 15th April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: करोना महामारी से बचाने के लिए रात दिन एक रही स्वास्थ्य टीम के डॉक्टर व पुलिसवाले अब सुरक्षित नहीं है। इसके चलते आए दिन उनके साथ मारपीट की घटनाएं उत्तर प्रदेश में सुनने को मिल रही है। ऐसी ही एक घटना मुरादाबाद से सामने आ रही है जहां कोरोना संदिग्ध को लेने पहुंची डॉक्टरों की टीम पर जमकर पथराव किया गया। इस हमले में डॉक्टर सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना में एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नागफनी के नवाबपुरा मस्जिद हाजी नेब इलाके से तीर्थांकर मेडिकल यूनिवर्सिटी में तबलीगी जमात में शामिल हुए एक 49 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हो गई थी। अधेड़ व्यक्ति की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग टीम मृतक के परिवार के अन्य सदस्यों को क्वारंटाइन करने के लिए पहुंची थी। तभी आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और क्वारंटाइन सेंटर में खाना नहीं दिया जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। तभी भीड़ की तरफ से पत्थरबाजी शुरू कर दी गई, पत्थरबाजी इतनी जबरदस्त थी कि पथराव में एम्बुलेंस और पुलिस की दो गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और एक डॉक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना को लेकर एडीजी लॉ एंड आर्डर पीवी रामाशास्त्री ने कहा कि यह जघन्य अपराध है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटनास्थल पर डीएम और एसएसपी मौजूद है। Post Views: 301