ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य उपमुख्यमंत्री अजित पवार का प्रभारी मंत्रियों को पत्र, गरीबों को सुचारू रूप से वितरित हो अनाज 17th April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को सभी प्रभारी मंत्रियों से कहा कि वे लॉकडाउन के दौरान गरीबों को सुचारू रूप से अनाज वितरण सुनिश्चित करें, ताकि सरकार को अनावश्यक रूप से कोई बदनामी नहीं झेलनी पड़े।शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अजित पवार ने प्रभारी मंत्रियों को पत्र लिखकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के लाभार्थियों की शिकायतों को तुरंत हल करने की हिदायत दी है। मंत्रियों को लिखे पत्र में पवार ने कहा कि पीडीएस के तहत खाद्य भंडार 3.87 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 7.74 लाख मीट्रिक टन कर दिया गया है। शिकायत का तुरंत हो निवारण: अजित पवारउन्होंने कहा कि 1.52 लाख मीट्रिक टन अनाज जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध कराया गया है। पवार ने पत्र में कहा, यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि गरीबों को पर्याप्त मात्रा में अनाज मिले और उन्हें सुव्यवस्थित तरीके से वितरित किया जाए ताकि कोई भी भूखा नहीं रहे।पवार ने कहा कि अनाज वितरण में कोई अनियमितता नहीं होनी चाहिए और यदि कोई शिकायत है तो उसका तुरंत निवारण किया जाना चाहिए। राज्यातील रेशनिंगवरील अन्नधान्याचा कोटा ३.८७ लाख मेट्रीक टनांवरून ७.७४ लाख मेट्रीक टनांवर नेण्यात आला आहे.केसरी कार्डधारकांना १.५२ लाख मेट्रीक टनांचं अतिरिक्त धान्य उपलब्ध करून देण्यात आलं आहे. या नाजूक स्थितीत शासकीय यंत्रणा सर्व स्तरावर उत्तम काम करत आहेत,ही बाब कौतुकास्पद आहे.— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) April 17, 2020 Post Views: 249