ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य Facebook LIVE: भड़काऊ भाषण देना एजाज को पड़ा भारी, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार 19th April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: बिग बाॅस 7 के कंटेस्टेंट और एक्टर एजाज खान किसी न किसी बात को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एजाज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एजाज को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एजाज के खिलाफ मानहानि और अभद्र टिप्पणी करने के आरोप लगे हैं। सोशल मीडिया पर काफ़ी ऐक्टिव रहने वाले ऐक्टर एजाज़ खान को खार पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। इसके साथ ही आपको बता दें की एजाज़ खान के ऑफ़िशियल पेज पर एजाज़ की टीम ने एक लाईव विडियो भी जारी कर दिया है जिसमें कहा गया है की एजाज़ खान की गिरफ़्तारी से ग़रीबों मज़दूरों को परेशान होनी की बिलकुल ज़रूरत नही है उनकी मदद का काम नही रुकेगा हम पहले की तरह इस काम को जारी रखेंगे। हमें मुंबई पुलिस पर और हमारे क़ानून पर पूरा विश्वास है हमारे साथ न्याय होगा।दरअसल, हाल ही में एजाज नेशनल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने विवादित बयान दिया था। एक्टर का ये वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया इसके बाद सोशल मीडिया पर एजाज खान को अरेस्ट करने के लिए हैशटैग भी ट्रेंड होने लगा था। ऐसे में आज पुलिस ने एजाज को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक खार पुलिस ने एजाज खान पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153A, 117 और 121 के तहत आरोप लगाए हैं। लाइव आकर दिया भड़काऊ बयानएजाज ने फेसबुक लाइव के दौरान कहा था- यदि एक चींटी मर जाती है, तो एक मुसलमान जिम्मेदार होता है, अगर एक हाथी मर जाता है, तो एक मुसलमान जिम्मेदार होता है। अगर दिल्ली में भूकंप आता है, तो एक मुसलमान जिम्मेदार होता है यानी कोई भी घटना के लिए मुसलमान जिम्मेदार होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस साजिश के लिए कौन जिम्मेदार है? इसके बाद वीडियो में एजाज खान ने इन सबका जिम्मेदार एक राजनीतिक पार्टी को बताया।वहीं एजाज ने वीडियो में कहा कि कोरोना से ध्यान हटाने के लिए इस पूरे मामले में सांप्रदायिकता जोड़ी जा रही है। अपने इस वीडियो में एजाज ये भी कहते हुए नजर आ रहे हैं- ऐसे लोग जो देश में ऐसा कर रहे हैं, उन सब को कोरोना हो जाए। इस दौरान एजाज खान ने अर्णब और रजत शर्मा और उनकी पत्नी को कोरोना होने की बात तक कह डाली। इन बातों को बोलने के बाद एजाज खान ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे और लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मीडिया पर भी निकाली भड़ासअपनी गिरफ्तारी की मांग पर एजाज खान 17 अप्रैल की शाम में दोबारा लाइव आए और इस बार भी मीडिया पर काफी भड़ास निकाली। एजाज ने इस दौरान कहा- माहौल कैसा ,देश का हो गया है बताने की जरूरत नहीं है। आप सब देख रहे हो। मीडिया के लोग मेरे पीछे पड़े हुए हैं। मेरे ट्विटर को बैन किया गया है और अब ये मेरे फेसबुक के पीछे पड़े हुए हैं।एजाज खान ने आगे पत्रकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि रजत शर्मा, अर्णब गोस्वामी जैसे लोग बोलते हैं तो उनका कुछ नहीं होता है हम जैसे मुसलमान कुछ बोलता है तो उसके पीछे ही पड़ जाते हो। ये नफरतभरा चलन जो हो रहा है वह समझ में नहीं आ रहा है। एजाज खान आगे कहते हैं कि मुझे जेल से डर नहीं लगता है। ये ट्रेंड किसी नेता के लिए चलाओ। किसी मीडिया के लिए चलाओ।बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब एजाज खान की गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले भी एजाज खान हेट स्पीच और मॉडल संग मारपीट के चलते गिरफ्तार हो चुके हैं। इससे पहले भी एजाज खान ने विवादित बयान दिए हैं और कई मौकों पर तंज भी कसे हैं। जब देश में पीएम मोदी की अपील पर हर किसी ने दीप जलाए थे तब एजाज ने ट्वीट कर लोगों को बेमौसम दीपावली की शुभकामनाएं दी थीं। उस ट्वीट के जरिए वो उन लोगों पर निशाना साध रहे थे जिन्होंने पटाखे जलाए थे। उल्लेखनीय है कि एजाज खान ने एक लाईव विडियो में मीडिया के लोगों से इसी बात को लेकर नाराज़गी जताई थी जिसमें उन्होंने मीडिया को लानत-मलामत के साथ-साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की जमकर तारीफ़ भी की थी एवं ये भी कहा था की देशभर के मुख्यमंत्रियों को उद्धव ठाकरे से सीखना चाहिए। उसी विडियो को निशाने पर लेकर आज सुबह से मीडिया जगत के कई बड़े नाम एजाज खान को ज़ोरशोर से ट्रोल करना शुरू कर है।एजाज खान द्वारा किए गए एक ट्वीट का जवाब देते हुए न्यूज़ ऐंकर दीपक चौरसिया ने एजाज़ को कहा कि ‘ये मीडिया की ही ताक़त है कि तुम जैसे D ग्रेड के बेरोज़गार एक्टर बिना मतलब के उछल कूद कर रहे हैं। हिम्मत हो तो अपने यूटूब चैनल पर कोरोना फैलाने वाले मौलाना साद के ख़िलाफ़ भी उसी ग़ुस्से से बोलो जैसे रजत शर्मा और मीडिया को गाली दे रहे हो।’ और हाँ तस्वीर तो नई लगा लेते। इसके जवाब में एजाज़ ने भी नहले पर दहला मारा,एजाज़ ने उसी अन्दाज़ में जवाब देते हुए लिखा- ‘ये सोशल मीडिया की ही ताक़त है कि तुम जैसे क्रोमा कपड़े में मंगलयान से हाथ में पैर का मोजा पहन कर स्टोरी ‘गढ़ने’ वाले बिना मतलब ज्ञान देने आए हैं। हिम्मत है तो अपने राजनीतिक चैनल पर औरंगाबाद, सूरत स्टेशन और अयोध्या में बाबा की पूजापाठ के ख़िलाफ़ भी इसी तेवर में बोलो।’ अब इस ट्वीट का अभी कोई जवाब आया भी नही था की तभी एजाज़ खान ने मीडिया पर एक और वार किया और उन्होंने ट्वीट किया कि ‘गोदी मिडिया नामक बीमारी का इलाज करने वाले डॉक्टर की हुई पहचान, नाम है उद्धव ठाकरे’। आपको जानकर हैरत होगी की एजाज़ खान लॉकडाउन के पहले दिन से आज तक प्रतिदिन ग़रीबों में राशन और खाना बाँटने का काम रहे हैं जिसे वो अपनी एनजीओ ”अल्लाह के बन्दे” के द्वारा अंजाम दे रहे हैं लेकिन मीडिया इस मुश्किल समय में भी डरी सहमी जनता को और भी डराने और उनमें नफ़रत के बीज बोने का काम लगातार किए जा रहा है। ये सोशल मीडिया की ही ताक़त है कि तुम जैसे क्रोमा कपड़े में मंगलयान से हाथ में पैर का मोजा पहन कर स्टोरी ‘गढ़ने’ वाले बिना मतलब ज्ञान देने आए हैं।हिम्मत है तो अपने राजनीतिक चैनल पर औरंगाबाद,सूरत स्टेशन और अयोध्या में बाबा की पूजापाठ के ख़िलाफ़ भी इसी तेवर में बोलो। https://t.co/a3kPxNRCV2— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) April 16, 2020 Post Views: 237