ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य कोरोना संकट: सेनेटाइजेशन के लिए मंत्रालय के सभी विभागों का कामकाज दो दिन के लिए बंद 28th April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: कोरोना वायरस से बचाव के लिए मंत्रालय और नविन प्रशासनिक भवन के सभी कार्यालयों को सेनेटाइज किया जाएगा। इसके लिए मंत्रालय और नया प्रशानिक भवन बुधवार से दो दिनों के लिए बंद रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने यह जानकारी दी। यानी मंत्रालय के सभी विभागों के काम दो दिन ठप्प रहेंगे।कुंटे के मुताबिक 29 और 30 अप्रैल को मंत्रालय बंद रहेगा। महाराष्ट्र सहित पूरे देश में कोरोना वायरस ने विकट स्थिति पैदा कर दी है। इसलिए केंद्र सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार सार्वजनिक स्थानों और कार्यालयों में कीटाणुनाशक छिड़काव की प्रक्रिया पर अमल किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंत्रालय और नविन प्रशासनिक भवन के सभी कार्यालयों व परिसर में किटाणुनाशक का छिड़काव किया जाएगा। Post Views: 198