उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य प्रवासी मजदूरों की आवाजाही पर निगरानी के लिए केंद्र ने शुरू किया ऑनलाइन डैशबोर्ड 16th May 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: केन्द्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों की आवाजाही और उनके संपर्क में आने वाले लोगों (कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग) की निगरानी के लिए ऑनलाइन डैशबोर्ड की शुरुआत की। सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को भेजे पत्र में गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रवासी श्रमिकों को उनके पैतृक स्थानों की यात्रा के वास्ते बसों और श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों से आवाजाही की पहले ही अनुमति दे दी है।प्रवासियों की आवाजाही के संबंध में सूचना हासिल करने और राज्यों में फंसे लोगों की सुचारू ढंग से आवाजाही के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने मौजूदा एनडीएमए-जीआईएस पोर्टल पर राष्ट्रीय प्रवासी सूचना प्रणाली (एनएमआईएस) के नाम से एक ऑनलाइन डैशबोर्ड की शुरुआत की है।भल्ला ने कहा कि पोर्टल सभी जानकारियों को बनाए रखेगा। उन्होंने कहा, इस प्रणाली से क्षेत्र अधिकारियों के स्तर पर अतिरिक्त काम किए बिना राज्यों के बीच तेजी से संचार में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, इसमें कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग जैसे अतिरिक्त फायदे होंगे, जो कोविड-19 की दिशा में किये जाने वाले कार्यों के लिए उपयोगी हो सकते है।प्रवासी श्रमिकों से संबंधित प्रमुख जानकारियों में उनके नाम, उम्र, मोबाइल नम्बर, गंतव्य जिले, यात्री की तिथि रखना आदि शामिल हैं। पत्र में कहा गया है कि राज्य यह देखने में सक्षम होंगे कि गंतव्य राज्यों में कहां और कितने लोग पहुंच रहे हैं। लोगों के मोबाइल नम्बरों का इस्तेमाल कोविड-19 के दौरान कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए और आवाजाही की निगरानी के लिए किया जा सकेगा।प्रत्येक प्रवासी के लिए एक विशिष्ट आईडी बनाई जाती है, जिसका उपयोग सभी तरह के विवरण के लिए किया जा सकता है। भारत सरकार के नोडल मंत्रालय इस पोर्टल के माध्यम से प्रवासियों की आवाजाही पर निगरानी भी रख सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही एक मानवीय संकट बन गई है। हजारों की संख्या में प्रवासी श्रमिकों को सड़कों और रेल पटरियों पर पैदल चलते हुए देखा गया। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में एक मालगाड़ी की चपेट में आने से इस तरह के 16 लोगों की मौत हो गई थी जबकि देश के विभिन्न हिस्सों में सड़क दुर्घटनाओं में 25 अन्य की मौत हुई थी।गृह सचिव ने अपने पत्र में कहा कि मौजूदा कोविड संकट के दौरान प्रवासियों को ले जाने के लिए परिवहन सेवाओं के तहत श्रमिक विशेष ट्रेनों और बसों को मूल-राज्य, गंतव्य-राज्य और परिवहन प्रदाता (रेलवे या बसों) के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। अब तक लगभग 3.5 लाख प्रवासी श्रमिकों को 350 रेलगाड़ियों से ले जाया गया है और इस तरह की कई यात्राएं प्रस्तावित है। Post Views: 216