ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों ने महिला नक्सली की मौत के विरोध में 4 ट्रकों में लगाई आग 20th May 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने चार ट्रकों को आग लगा दी. यह घटना उनके एक महिला चरमपंथी के मारे जाने के विरोध में बुलाए गए बंद से पहले हुई है. गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक के दफ्तर ने बुधवार को बताया गया कि घटना सवारगांव-मुरुमगांव सड़क पर मंगलवार की आधी रात के आसपास हुई.एक अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने धनोरा तालुका में सड़क अवरुद्ध कर दी और चार गाड़ियों को आग लगा दी. नक्सलियों ने महिला चरमपंथी स्रुज्जनक्का के मारे जाने के विरोध में बुधवार को जिले में बंद बुलाया था. उसे पुलिस ने एक मई को मार गिराया था. पुलिस ने विज्ञप्ति में बताया कि महिला के खिलाफ गड़चिरोली में 34 आदिवासियों की हत्या समेत करीब 155 गंभीर मामले दर्ज थे.ज्ञात हो कि रविवार को जिले के पोयरकोटी-कोपर्षी जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और तीन अन्य घायल हो गए थे. Post Views: 190