दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य CM केजरीवाल ने ‘दिल्ली कोरोना’ ऐप लॉन्च किया 2nd June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंच गई है। मंगलवार दोपहर 12 बजे तक देश में एक लाख 99 हजार 613 मरीज हो चुके हैं। दिल्ली उप राज्यपाल अनिल बैजल के ऑफिस में 13 लोग पॉजिटिव मिले हैं। सभी को इलाज के लिए भेज दिया गया है। उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली कोरोना ऐप लॉन्च किया।इससे पहले, सोमवार को महाराष्ट्र में 2361, तमिलनाडु में 1162, दिल्ली में 990, गुजरात में 423, उत्तरप्रदेश में 286, प. बंगाल में 271, राजस्थान में 269, हरियाणा में 265, मध्यप्रदेश में 194, कर्नाटक में 187, जम्मू-कश्मीर में 155 और बिहार में 138 मरीज मिले। इनके अलावा 6,414 मरीज और बढ़े, लेकिन किन राज्यों में यह स्पष्ट नहीं हो सका। यह आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। उधर, भारत मरीजों के संख्या के मामले में दुनिया का 7वां देश बन चुका है। अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन, ब्रिटेन और इटली ऐसे छह देश हैं, जहां संक्रमितों की तादाद भारत से ज्यादा है।उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 8 हजार 171 मामले सामने आए हैं और 204 मौतें हुई हैं। इसके साथ देशा में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 98 हजार 706 पर पहुंच गई है। इनमें 97 हजार 581 एक्टिव केस हैं। वहीं, 95 हजार 526 स्वस्थ्य/छुट्टी हो गई/प्रवासी हैं। अब तक 5 हजार 598 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। We are launching an app today which will give everyone the status of hospital beds and ventilator availability in Delhi https://t.co/IspK1fVITC https://t.co/5BPdmog5cX— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 2, 2020 Post Views: 196