उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य UP: दीवार ढह जाने से मलबे में दबकर गृहस्वामी समेत दो लोगों की मौत! 5th July 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के नगला खंगर क्षेत्र में बनी एक नई दीवार के ढह जाने से मलबे में दबकर गृहस्वामी समेत दो लोगों की मौत हो गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने बताया कि थाना थाना नगला खंगर के मड़ई गांव निवासी कोमल सिंह पुत्र वीरी सिंह के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। रविवार सुबह कोमल सिंह अपने छोटे भाई सुरेशचंद्र उर्फ सांवल कुमार एवं माता-पिता मिस्त्री के साथ मकान में बनाई गई दीवार की पानी से तराई कर रहे थे। उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में नगर के थाना दक्षिण के क्षेत्र करबर्ला में रामवीर सिंह नामक एक व्यक्ति द्वारा प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत मकान का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसमें कार्यरत मिस्त्री रुधऊ (32) कार्य कर रहा था। इसी दौरान एक बड़ा सा पत्थर उस पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई! अन्य परिजन बाल-बाल बचेदीवार अचानक गिरने से कोमल सिंह एवं छोटा भाई सुरेश चंद्र उर्फ सांवल कुमार दीवार के मलबे में दब गए। हादसे के होते ही वीरी सिंह, उनकी पत्नी भूरी देवी एवं राजमिस्त्री अभीर सिंह ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। आनन-फानन में लोगों ने मलबे में से कोमल और सुरेश को बाहर निकाला और चिकित्सक के पास ले गए। यहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। एसएचओ नगला खंगर मुकेश कुमार ने बताया कि कोमल सिंह (35) एवं सुरेशचंद्र उर्फ सांवल कुमार (22) दोनों सगे भाई थे। हादसे में दोनों की मौत हो गई। शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। शादीशुदा था कोमलकोमल सिंह (35) पुत्र वीरी सिंह के छोटे भाई रामबाबू ने बताया कि कोमल की शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी लेकिन उनका कोई बच्चा नहीं था। वहीं सुरेशचंद्र उर्फ सांवल कुमार अभी पढ़ाई कर रहा था। उसकी शादी नहीं हुई थी। रामबाबू ने बताया कि वे पांच भाई थे। इसमें सबसे बड़े कोमल सिंह एवं सबसे छोटे सुरेशचंद्र थे। Post Views: 204