दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सफलतापूर्वक हुई ब्रेन सर्जरी, कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव 10th August 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पीटल में सफलतापूर्वक ब्रेन सर्जरी हुई है और वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोमवार की सुबह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नियमत चेक-अप के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। प्रणब ने सोमवार की दोपहर को ट्वीट कर कहा- ‘अस्पताल में एक अलग जांच के लिए जाने के दौरान आज मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं कि जो पिछले हफ्ते में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोविड-19 का टेस्ट करवा लें’। अधिकारियों ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति की सफलतापूर्वक ब्रेन सर्जरी हुई है।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर एंड आर अस्पताल का दौरा किया और पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, वह करीब 20 मिनट तक अस्पताल में रहे। Post Views: 169