ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य मुंबई पुलिस ने किया कंगना रनौत के खिलाफ मामला दर्ज! 11th September 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ये मामला कंगना के उस बयान को लेकर दर्ज किया गया है जिसमें उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे से कहा था, आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा। नितिन माने नाम के वकील ने विक्रोली पुलिस स्टेशन में कंगना के खिलाफ लिखित शिकायत की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 500 के तहत असंज्ञेय अपराध (एनसी) का मामला दर्ज किया है। शिकायत में कहा गया है कि कंगना ने फेसबुक के जरिए अपने वीडियो में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक तरीके से बात की। क्या कहा था कंगना रनौत ने?कंगना ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बदला ले लिया है। आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता। कंगना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि तुमने मुझपर बहुत बड़ा एहसान किया है। क्योकिं मुझे पता था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी, आज मैंने इसे महसूस किया है। आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं कश्मीर पर भी फिल्म बनाउंगी और अपने देशवासियों को जगाऊंगी।’ कंगना ने कहा, उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता और आतंक है, अच्छा हुआ ये मेरे साथ हुआ क्योंकि इसके कुछ मायने है। जय हिंद जय महाराष्ट्र। Post Views: 186